• Breaking News

    दिल्ली में रोडरेज की घटना में दो लोगों की चाकू मारकर हत्या, घटना सीसीटीवी में हुई कैद





    We News 24 Hindi » नई दिल्ली 
    अंजली कुमारी   की रिपोर्ट


    नई दिल्ली : बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार में एक रोड रेज की घटना में दो लोगों की कथित रूप से एक किशोर और उसके साथी ने चाकू मारकर हत्या कर दी। यह घटना वहां लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है। 


    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान रोहित अग्रवाल (23) और घनश्याम (20) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों में से एक परमदीप कोहली (19) को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक किशोर को भी हिरासत में लिया गया है।

    ये भी पढ़े-बिहार विधानसभा में उठा कोरोना काल में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी का मामला, मंत्री का जवाब- निजी स्कूलों पर नहीं सरकार का नियंत्रण


    पुलिस के मुताबिक, पीड़ित सोमवार की रात अपने दोपहिया वाहन पर सवार होकर कहीं जा रहे थे, तभी वह आरोपी की मोटरसाइकिल से टकरा गए। इसके बाद दोनों पक्षों में बहस हो गई, जिसके बाद आरोपियों ने पीड़ितों का करीब आधा किलोमीटर तक पीछा किया। बाद में उन मोटरसाइकिल सवार लोगों ने उद्योग विहार मेट्रो स्टेशन के पास रोहित और घनश्याम को चाकू मार दिया और मौके से फरार हो गए।


    पुलिस उपायुक्त (बाहरी) ए कोआन ने कहा कि हमें उद्योग विहार मेट्रो स्टेशन के पास दो घायल लोगों के बारे में एक कॉल मिली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल लेकर पहुंची जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

    ये भी पढ़े-प. बंगाल : मनोनीत सांसद स्वपन दासगुप्ता को टिकट देने पर चौतरफा घिरी भाजपा, टीएमसी और कांग्रेस ने उठाए सवाल

    डीसीपी ने कहा कि टेक्निकल सर्विलॉन्स की मदद से दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया और पूछताछ के दौरान यह सामने आया कि रोड रेज के कारण इस डबल मर्डर को अंजाम दिया गया था। पुलिस अधिकारी ने कहा कि हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है।  

     

    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad