• Breaking News

    मुजफ्फरपुर,रेड लाइट एरिया के बच्चो को एक प्रयास मंच के द्वारा शिक्षा से जोड़ने के लिए चलाया गया कार्यक्रम



    We News 24 Hindi »मुजफ्फरपुर, बिहार
    नीरज कुमार  रिपोर्ट 


    मुजफ्फरपुर : एक प्रयास मंच का दूसरा स्थापना दिवस पर चतर्भुज स्थान स्थित रेड लाइट एरिया के बच्चो के बीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंच के संस्थापक संजय रजक ने कहा कि एक प्रयास मंच जिसका उद्देश्य सब पढ़े, सब बढ़े जो बच्चे स्लम बस्ती गरीब व जरूरतमंद है। इन्हें शिक्षा से जोड़ना साथ सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम और अभी तक अभी तक मंच के द्वारा शिक्षा जागरूकता के साथ अन्य सामाजिक कार्य कार्यक्रम किया गया .

    ये भी पढ़े-मुजफ्फरपुर,मीनापुर के बहादुरपुर बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से कांटी के बच्चे की हुई मौत

     जिसमें मुख्य शिक्षा जागरूकता, नशा मुक्त, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, वृक्षारोपण, स्वच्छ भारत अभियान, पठन सामग्री वितरण, जल बचाओ, बाढ़ राहत सामग्री, चमकी बुखार व वर्तमान में कोरोना से जागरूकता अभियान व राहत सामग्री व अन्य कार्यक्रम किया गया। इस बार स्थापना दिवस पर मंच के द्वारा  रेड लाइट एरिया के बच्चो के साथ शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम की एक नई शुरुआत की गई है और मंच के द्वारा अब समय समय पर रेड लाइट एरिया में शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया जाता रहेगा उद्देश्य ये की ये भी बच्चे पढ़े और अपने परिवार समाज का नाम रौशन कर सके.

    ये भी पढ़े-मुजफ्फरपुर आग लगने से कई लोगों की घर स्वाहा, अग्निपीड़ित खुले आसमां के नीचे रहने को हुए विवश

     चतर्भुज स्थान स्तिथ रेड लाइट एरिया के बच्चो के बीच पठन समाग्री पेंसिल, कॉपी, रबर, कटर  वितरण के साथ कोरोना सक्रमण से बचाव के लिए बच्चो के बीच मास्क  वितरण किया गया और पुरानी गुदरी बहलखाना रोड स्तिथ एक प्रयास मंच कार्यालय में बच्चो ने केक काटकर स्थापना दिवस मनाई। कार्यक्रम में सुजाता श्रीवास्तव, हेमा ठाकुर, किशन, निशा, जितेंद्र मोदी, श्रवण, मुन्ना, प्रिंस, निशा, डॉली, संजय रजक उपस्थित थे। 



    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    %25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%259E%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25A6

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad