• Breaking News

    कोरोना संकट के बीच, केंद्र सरकार ने सीबीएसई 10 वीं 12 वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी।



    We News 24 Hindi »नई दिल्ली 
    राजकुमार की   रिपोर्ट 

    नई दिल्ली: देश में जारी कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार ने CBSE की 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द (CBSE 10th Exam Cancelled) कर दी है। वहीं, 12वीं की परीक्षा को फिलहाल टाल (CBSE 12th Exam Postponed) दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के बीच बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है। आदेश के मुताबिक, 4 मई से 14 जून तक होने वाली 12वीं की परीक्षाओं को टाल दिया गया है। अब 1 जून को बैठक होगी, जिसमें तब के हालात की समीक्षा की जाएगी और परीक्षा पर फैसला होगा।

    ये भी पढ़े-100 करोड़ की वसूली के मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख सीबीआई के सामने पेश हुए

     अगर परीक्षाएं होंगी तो इसके लिए 15 दिन पहले ही छात्रों को सूचित कर दिया जाएगा। सीबीएसई की तरफ से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, अगर आप अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हो तो जब कोरोना का मामला खत्म हो जाएगा उनके लिए परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा।

    ये भी पढ़े-दिल्ली कुट्टू का आटा खाने से बिगड़ी सैकड़ो लोगों की तबीयत,सभी अस्पताल में भर्ती

    कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी सहित कई विपक्षी दलों ने भी परीक्षाओं (CBSE Board 10th, 12th Exam 2021) को स्थगित न करने के लिए केंद्र से अपील की थी। मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र से कक्षा 10वीं और 12वीं की सीबीएसई  परीक्षाओं को रद्द करने का आग्रह किया था, क्योंकि शहर में लगभग 13,500 कोविड -19 के नए मामले दर्ज किए गए हैं। इससे पहले राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सोनू सूद समेत कई हस्तियों से कोरोना संकट के बीच परीक्षा को रद्द करने की मांग की थी। आपको बता दें कि पूर्व में जारी तारीखों के अनुसार, 10वीं और 12वीं की बोर्ड 4 मई से शुरू होनी थी और 10 जून तक चलनी थी। 



    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    %25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%259E%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25A6

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad