• Breaking News

    महाराष्ट्र में फुल लॉकडाउन के वावजूद भी नहीं दिख रहा असर, कोरोना के आंकड़ा 20 लाख



    COVID%2BCampaign

    We News 24 Hindi »मुम्बई, महाराष्ट्र

    अनिल पाटिल   की रिपोर्ट 



    मुंबई : देश में सबसे अधिक कोरोना से प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस के 48 हजार 700 नए मामले आए जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 43 लाख 43 हजार 727 तक पहुंच गईहै। हालांकि, यह भी माना जा रहा है कि राज्य में कोरोना के मामले कम होने के पीछे एक बड़ी वजह टेस्ट की संख्या कम होना भी है। महाराष्ट्र में अभी कोरोना के 6 लाख 74 हजार 770 ऐक्टिव केस हैं और 24 घंटे में 71 हजार 736 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। 

    ये भी पढ़े-WHO ने भारत में कोरोना के बिगड़ते हालात पर चिंता जताई, कहा लाशों से भर गए हैं श्मशान

    महाराष्ट्र में बीते दो महीने से कोरोना ने कहर बरपाया हुआ है। राज्य में पिछले 26 दिनों के अंदर ही कोरोना के 15 लाख से ज्यादा (1,530,663) नए मामले सामने आ चुके हैं। अधिकारियों के मुताबिक, इस महीने के आखिरी तक यह आंकड़ा 20 लाख तक पहुंच जाएगा।


    कोरोना को फैलने से रोकने के लिए राज्य में 14 अप्रैल से ही आंशिक लॉकडाउन लगा दिया गया था, तो वहीं 22 अप्रैल से राज्य में फुल लॉकडाउन है। हालांकि, इसका असर रोजाना आने वाले कोरोना के मामलों पर नहीं दिखा क्योंकि राज्य में अभी भी 60 से 67 हजार के बीच कोरोना केस आ रहे हैं। 

    ये भी पढ़े-केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा घरों में भी लगा कर रखे मास्क, घबराहट में बेवजह अस्पतालों में न हों भर्ती

    हालांकि, महाराष्ट्र के दैनिक मामलों में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाले मुंबई में नए केस घटे हैं। मुंबई में अब हर दिन औसत 4 से 5 हजार मामले आ रहे हैं जबकि 14 अप्रैल को यहां कोरोना के 9 हजार 931 मामले दर्ज किए गए थे।  


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    %25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%259E%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25A6

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad