• Breaking News

    दिल्ली में 30 अप्रैल तक रात 10 से सुबह 5 बजे तक ‘नाइट कर्फ्यू’



    We News 24 Hindi »नई दिल्ली 
    राजकुमार की  रिपोर्ट

    नई दिल्ली: राजधानी में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सख्त फैसला लिया है. दिल्ली में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew In Delhi) की घोषणा की गई है. रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल  ने शुक्रवार को कहा था कि दिल्ली संक्रमण की चौथी लहर  का सामना कर रही है पर लॉकडाउन लगाने का अभी कोई विचार नहीं है. दिल्ली में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. पिछले 24 घंटों में राजधानी में 3,548 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 14,589 हो गई है. कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या तीन हजार के पार हो गई है. वहीं, 24 घंटे में 15 मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद कुल आंकड़ा 11 हजार 96 हो गया है.

    ये भी पढ़े-आज देश के पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव ,क्या AIADMK को तीसरी बार मिलेगी सत्ता

    क्या-क्या बदल जाएगा?

    1. नाइट कर्फ्यू के दौरान ट्रैफिक मूवमेंट पर किसी तरह की कोई रोक नहीं होगी.

    2. जो लोग वैक्सीन लगवाने जाना चाहते हैं उनको छूट होगी लेकिन ई-पास लेना होगा.

    3. राशन, किराना, फल सब्जी, दूध, दवा से जुड़े दुकानदारों को ई-पास के ज़रिए ही मूवमेंट की छूट होगी.

    4. प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को भी ई-पास के जरिए ही मूवमेंट की इजाजत होगी.

    5. आईडी कार्ड दिखाने पर प्राइवेट डॉक्टर नर्स पैरामेडिकल स्टाफ को भी छूट मिलेगी.

    6. वैलिड टिकट दिखाने पर एयरपोर्ट रेलवे स्टेशन और बस अड्डे आने जाने वाले यात्रियों को छूट दी जाएगी.

    7. गर्भवती महिलाओं और इलाज के लिए जाने वाले मरीजों को छूट मिलेगी.

    8. पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे बस, दिल्ली मेट्रो, ऑटो, टैक्सी आदि को तय समय के दौरान उन्हीं लोगों को लाने ले जाने की इजाजत होगी जिनको नाइट कर्फ्यू के दौरान छूट दी गई है.

    ये भी पढ़े-जस्टिस एनवी रमना भारत के 48 वें मुख्य न्यायाधीश होंगे,24 अप्रैल को संभालेंगे कार्यभार

    9. जरूरी सेवाओं में लगे सभी विभागों के लोगों को छूट दी जाएगी.

    10. दिल्ली सरकार के आदेश में कहा गया है की यह लोगों की मूवमेंट को लेकर है ना कि जरूरी सामान और जरूरी सेवाओं को लेकर. कोरोना वायरस का प्रकोप एक बार फिर तेजी से फैल रहा है. राज्य में होम आइसोलेशन का आंकड़ा 8 हजार के करीब (7983) हो गया है. 2.14 फीसदी हुई सक्रिय कोरोना मरीजों की दर. रिकवरी दर घटकर 96.22 फीसदी हो गई है. 24 घंटे में सामने आए 3,548 केस, कुल आंकड़ा 6,79,962 हो गया है. 24 घंटे में ठीक हुए 2,936 मरीज, कुल आंकड़ा 6 लाख 54 हजार 277. राज्य में आज 64,003 टेस्ट हुए, राज्य में अबतक टेस्ट का कुल आंकड़ा 1 करोड़ 49 लाख 71 हजार 759 हो गया है.

    ये भी पढ़े-BJP 41वें स्थापना दिवस के मौके पर PM मोदी ने कहा 21वीं सदी के युवा, भाजपा के साथ है

    तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण

    दिल्ली में संक्रमण दर 5 फीसदी को पार कर गया है. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक 5 प्रतिशत से नीचे का पॉजिटिविटी रेट एक सुरक्षित स्तर माना जाता है, लेकिन दिल्ली में अब 5 प्रतिशत से ज्यादा है पॉजिटिविटी रेट है. एक दिसंबर के बाद पहली बार 5 प्रतिशत के पार हुआ पॉजिटिविटी रेट. पिछले 24 घंटे में दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 5.54 प्रतिशत रहा, 1 दिसंबर को 6.85 प्रतिशत था. पिछले चौबीस घंटों में 3,548 नए मामले सामने आए, 15 मरीजों की मौत हो गई. 



    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B


       

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad