• Breaking News

    यात्रीगण कृपया ध्यान दे ,मुंबई से बिहार के लिए चलेंगी 12 स्पेशल ट्रेनें

     


    • मुंबई से बिहार के लिए चलेंगी 12 स्पेशल ट्रेनें
    • रेलवे ने मुंबई से बिहार आने के लिए 12 स्पेशल ट्रेनों को चलाने का एलान किया है।


    We News 24 Hindi »मुम्बई, महाराष्ट्र
     राजकुमार की   रिपोर्ट 

    मुंबई : ईस्ट सेंट्रल रेलवे के मुताबिक, यात्रियों की सुविधा के लिए मुंबई से पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के तिए कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। पूर्व से चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में वृद्धि भी की गई है। सभी स्पेशल ट्रेनें पूर्णतया आरक्षित हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा के दौरान कोविड-19 पोटोकॉल का पालन अवश्य करें।

    ये भी पढ़े-पश्चिम बंगाल में राहुल गांधी ने कहा ,भाजपा के पास देने के लिए केवल ‘नफरत’ और ‘हिंसा’

    स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

    1. 01153/01154 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- दानापुर स्पेशल: गाड़ी संख्या 01153 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-दानापुर स्पेशल दिनांक 17, 21, 24 एवं 28 अप्रैल को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 00.25 बजे खुलकर अगले दिन 02.15 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, 03.10 बजे बक्सर तथा 05.35 बजे दानापुर पहुंचेगी । वापसी में 01154 दानापुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल दिनांक 18, 22, 25 एवं 29 अप्रैल को दानापुर से 08.30 बजे खुलकर 09.58 बजे बक्सर 11.50 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रूकते हुए अगले दिन 14.15 बजे छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस पहुंचेगी।


    2. 01303/01304 सोलापुर-गुवाहाटी-सोलापुर स्पेशल ट्रेन: गाड़ी संख्या 01303 सोलापुर-गुवाहाटी स्पेशल दिनांक 19 एवं 26 अप्रैल को सोलापुर से 17.30 बजे खुलकर दादर, पुणे, कल्याण आदि स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 02.15 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, 03.10 बजे बक्सर 05.30 बजे पाटलिपुत्र, 08.05 बजे बरौनी, 11.55 बजे कटिहार स्टेशन रूकते हुए 00.30 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी । वापसी में 01304 गुवाहाटी-सोलापुर स्पेशल दिनांक 16, 23 एवं 30 अप्रैल को गुवाहाटी से 05.30 बजे खुलकर 17.30 बजे बरौनी, 20.05 बजे पाटलिपुत्र, 21.15 बजे बक्सर, 00.05 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रूकते हुए रविवार को 07.55 बजे सोलापुर पहुंचेगी ।

    ये भी पढ़े-पटना जिले में ITC डिस्ट्रीब्यूटर से ₹ 9.8 लाख लूट मामले में चार गिरफ्तार

    3. 01427/01428 पुणे-भागलपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन: गाड़ी संख्या 01427 पुणे-भागलपुर स्पेशल दिनांक 16 एवं 20 अप्रैल को पुणे से 06.10 बजे खुलकर मनमाड़, इटारसी, जबलपुर आदि स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 07.55 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, 11.35 बजे पटना, 12.55 बजे बाढ़, 15.00 बजे किउल स्टेशन रूकते हुए 17.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी । वापसी में 01428 भागलपुर-पुणे दिनांक 17 एवं 21 अप्रैल को 22.00 बजे भागलपुर से खुलकर अगले दिन 01.13 बजे बाढ़, 03.20 बजे पटना, 07.40 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रूकते हुए दूसरे दिन 11.35 बजे पुणे पहुंचेगी ।


    4. 01429/01430 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन: गाड़ी संख्या 01429 पुणे-दानापुर स्पेशल दिनांक 16 एवं 20 अप्रैल को पुणे से 21.30 बजे खुलकर मनमाड़, इटारसी, जबलपुर आदि स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरेे दिन 01.00 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, 02.28 बजे बक्सर, 03.13 बजे आरा तथा 04.40 दानापुर पहुंचेगी । वापसी में 01430 दानापुर-पुणे दिनांक 18 एवं 22 अप्रैल को दानापुर से 07.00 बजे खुलकर 07.38 बजे आरा, 08.22 बजे बक्सर, 10.20 बजे डीडीयू रूकते हुए तीसरे दिन 16.20 बजे पुणे पहुंचेगी ।

    ये भी पढ़े-विराट कोहली से छीनी आईसीसी वनडे की बादशाहत’, टॉप पर पहुंचे पाकिस्तान के बाबरआजम

    5. 09005/09006 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल (वाया पटना, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.): 09005 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल का परिचालन दिनांक 16, 23, 30 अप्रैल तथा 07, 14, 21 एवं 28 मई को किया जाएगा । यह स्पेशल ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से 16.04.2021 से 28.05.2021 तक प्रत्येक शुक्रवार को 15.45 बजे खुलकर रविवार को 13.20 बजे बरौनी पहुंचेगी । वापसी में 09006 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल का परिचालन 19, 26 अप्रैल तथा 03, 10, 17, 24 एवं 31 मई को किया जाएगा । यह स्पेशल ट्रेन 19 अप्रैल से 31 मई तक प्रत्येक सोमवार को बरौनी से 00.30 बजे खुलकर मंगलवार को 17.25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी ।


    6. 09097/09098 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल (वाया समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बेतिया, गोरखपुर): 09097 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल का परिचालन दिनांक 10.04.2021 से 29.05.2021 तक प्रत्येक शनिवार को अर्थात् 17, 24 अप्रैल तथा 01, 08, 15, 22 एवं 29 मई को किया जाएगा । यह स्पेशल ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से 29.05.2021 तक प्रत्येक शनिवार को 19.25 बजे खुलकर सोमवार को 15.40 बजे बरौनी पहुंचेगी । वापसी में 09098 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल का परिचालन 01.06.2021 तक प्रत्येक मंगलवार को अर्थात 20, 27 अप्रैल तथा 04, 11, 18, 25 मई एवं 01 जून को किया जाएगा । यह स्पेशल ट्रेन 13 अप्रैल से 01 जून तक प्रत्येक मंगलवार को बरौनी से 06.30 बजे खुलकर गुरूवार को 04.55 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी ।


    7. 01097 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 26 अप्रैल, 2021 तक किया गया है।


    8. 01098 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 27 अप्रैल, 2021 तक किया गया है।


    9. 01401 पुणे-दानापुर द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30 अप्रैल, 2021 तक किया गया है।


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    %25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%259E%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25A6

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad