• Breaking News

    भारत में 24 घंटे में मिले 3.92 लाख नए कोरोना संक्रमित, 3684 लोगों की मौत



    COVID%2BCampaign

    We News 24 Hindi » नई दिल्ली 

    राजकुमार की रिपोर्ट 


    नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में देश में 3,92,459 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। यह शनिवार के मुकाबले मामूली कम हैं। शनिवार को चार लाख से ज्यादा नए मामले मिले थे। हालांकि रविवार को सक्रिय केस बढ़कर 33 लाख के पार हो गए। बीते 24 घंटे के दौरान  रिकॉर्ड 3684 लोगों ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया।

    ये भी पढ़े-बंगाल चुनाव :BJP और TMC में कांटे की टक्कर , नंदीग्राम से ममता बनर्जी पीछे

     रविवार को कोरोना के 3 लाख 92 हजार 459 नए मामले सामने आने से देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,95,49,910 हो गई है। इसी तरह 3684 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 2,15,523 हो गई। सक्रिय मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 33,43,910 हो गई है। यह कुल संक्रमितों की 17.06 फीसदी है। मरीजों के ठीक होने की दर और गिरकर 81.84 प्रतिशत रह गई है। देश में संक्रमण के बाद ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,59,81,772 हो गई है। 

    ये भी पढ़े-मुज़फ़्फ़रपुर प्रधान डाकघर में शोक सभा काआयोजन , जिसमे 2 मिनट का मौन रखा गया।

    मृत्यु दर 1.11 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 802, दिल्ली में 412, उत्तर प्रदेश में 304, छत्तीसगढ़ में 229, कर्नाटक में 271, गुजरात में 172, राजस्थान में 160, उत्तराखंड में 107 और झारखंड में 169, पंजाब में 138 और तमिलनाडु में 147 लोगों की मौत हुई। देश में संक्रमण के कारण अब तक कुल 2,15,523 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से महाराष्ट्र में सर्वाधिक 69,615, दिल्ली में 16,569, कर्नाटक में 15,794, तमिलनाडु में 14,193, उत्तर प्रदेश में 12,874, पश्चिम बंगाल में 11,447, पंजाब में 9160 और छत्तीसगढ़ में 8810 लोगों की मौत हुई है।


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    %25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%259E%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25A6

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad