• Breaking News

    भाई ने कड़ी मेहनत कर बहन और पिता को कोरोना से बचाया




    COVID%2BCampaign

    We News 24 Hindi »मुजफ्फरपुर, बिहार
    उमाशंकर गिरी कि रिपोर्ट


    मुज़फ़्फ़रपुर : जिले के कुढ़नी प्रखंड के बसौली पंचायत के मोरनिस्फ गांव की मामला है।जहां रानी कुमारी पिता -ललन राय जिनकी उम्र महज17वर्ष है। उनकी तबीयत बिगड़ी, जांचोपरांत पता चला कि कोविड पोजेटिव है। स्थिति उनकी नाजुक बनी हुई थी, डॉक्टर ने एडमिट करने को कहा। लेकिन परिवार वालों ने अपनी सुझबुझ दिखाते हुए घर पर ही डॉक्टर के सलाह से, दोस्तों के मदद से आक्सिजन आदि  उपलब्ध किया।

    ये भी पढ़े-राजस्थान में कोरोना की तीसरी लहर ने दी दस्तक, 18 साल से कम उम्र के 7533 बच्चे संक्रमित

     रानी के भाई ने बताया कि हमने 20-23घंटे मेहनत कर अपनी बहन की जान बचा ली है।उन्होंने कहा कोरोना से जितने लोगों की मौत हुई है, जिसमें बिमारी से कम और केयर न होने से लोग मरे  हैं। मेरी छोटी बहन को अपने घर पर ही 6दिन बाद रिकभर कर लिया है। ये आज अपनी पैरों पर चल रही है। इसमें हमारे मददगार दोस्तों का अहम योगदान रहा।    


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    %25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%259E%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25A6

     

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad