• Breaking News

    मुज़फ़्फ़रपुर/उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, सैंकड़ो लीटर शराब जब्त।






    COVID%2BCampaign

    We News 24 Hindi »मुजफ्फरपुर, बिहार

    संवाददाता,उमाशंकर गिरी

    मुज़फ़्फ़रपुर : जिले में उत्पाद विभाग की टीम लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर विभिन्न थाना क्षेत्रों से अवैध शराब और तस्करों को पर नकेल कसने में लगी है, इसी क्रम में उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र और सकरा थाना क्षेत्र से सैंकड़ो लीटर विदेशी शराब किया बरामद।उत्पाद विभाग को सूचना मिली कि सदर थाना अंतर्गत नंदपुरी इलाके में चंदन राय, प्रकाश कुमार इत्यादि लोग नौजवानों के टीम बनाकर अवैध विदेशी शराब का धंधा नौजवानों को लिप्त कर, होम डिलीवरी करते हैं. वंही

    ये भी पढ़े-राजनीती/बूढ़ी हो चुकी है कांग्रेस, देश के लोग अब कांग्रेस को पसंद नही करते, शाहनवाज हुसैन ।

    सूचना मिलते ही अधीक्षक मधनिषेध मुजफ्फरपुर को सूचित करते हुए एक विशेष उत्पाद छपामार दल का गठन कर निरीक्षक मधनिषेध पूर्वी क्षेत्र अभिनव कुमार एवम् निरीक्षक मधनिषेध पश्चिमी क्षेत्र पिंकी कुमारी एवम् अवर निरीक्षक मधनिषेध दीपक कुमार सिन्हा ने त्वरित कारवाई करते हुए निर्देशित स्थान पर छापामारी करने पर एक स्कूटी की तलाशी ली गई, तलाशी के3 दौरान स्कूटी की डिक्की से 180ml अवैध विदेशी शराब बरामद हुआ. जिसका इस्तेमाल विदेशी शराब के परिवहन में प्रयुक्त हो रहा है, वही जप्त करते हुए कुल 76 लीटर अवैध विदेशी शराब जो कि 216 बोतले है उसे बरामद कर जप्त करते हुए नंदपुरी इलाके के चंदन राय और वीरपुर सरैया के प्रकाश कुमार पर अभियोग दर्ज करते हुए आगे की विधिवत् कारवाई की जा रही है इन दोनों के साथ - साथ अन्य संबंधित लोगो पर अग्रतर कारवाई की धर-पकड़ की कवायद की जा रही है।

    ये भी पढ़े-मुज़फ़्फ़रपुर/नीतीश कुमार एनडीए गठबंधन के सही नेता -राधामोहन सिंह

    वंही उत्पाद विभाग को दूसरी सफलता सकरा थाना क्षेत्र के रेपुरा गाव से मिला, दरअसल सूचना के आधार इंस्पेक्टर अभिनव कुमार, पिंकी कुमारी और सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने टीम गठित कर थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव में छापेमारी कर भूषण ठाकुर के घर से एवं उसके अगल बगल से विदेशी शराब का 17 कार्टून ,मात्रा लगभग 150 लीटर बरामद कर गृहस्वामी पर फरार अभियोग दर्ज किया गया। 

    इस खबर को शेयर करे |

    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें 

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad