• Breaking News

    राजनीती/बूढ़ी हो चुकी है कांग्रेस, देश के लोग अब कांग्रेस को पसंद नही करते, शाहनवाज हुसैन ।





    COVID%2BCampaign

    We News 24 Hindi »मुजफ्फरपुर, बिहार

    संवाददाता,उमाशंकर गिरी

        

    मुजफ्फरपुर: कांगेस का विखंडन शूरू जनता के साथ साथ कांग्रेस के नेता भी नकार रहे है .बिहार सरकार के उद्योग मंत्री व बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन शुक्रवार को समस्तीपुर से पटना जाने के क्रम मे शहर के गुदरी रोड स्थित मौसेरे भाई भाजपा नेता प्रो खुर्शीद अनवर अरमान के आवास पर उनकी बेटी रूकैया जिसने बीपीएससी मे सफलता हासिल की उसे मुबारकबाद देने पहुंचे के पश्चात मुजफ्फरपुर पहुंचे जहां उसके बाद मीडिया से बात करते हुये इन्होने कहा कि मुज़फ़्फ़रपुर के बियाडा के विकास के लिये पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा,चेंबर ऑफ कॉमर्स के लोग और देवांशू किशोर मुझसे मिले है मुजफ्फरपुर के जनता के विश्वास पर खरा उतरूंगा।

    ये भी पढ़े-मुज़फ़्फ़रपुर/नीतीश कुमार एनडीए गठबंधन के सही नेता -राधामोहन सिंह

    बियाडा के 80 एकङ खाली जमीन पर जल्द ही उद्योग लगेंगे साथ ही बियाडा के अंतर्गत 1088 करोड़ 32 लाख के अंतर्गत 121 करोड़ से अधिक की योजनाओं को मंजूरी दी गयी है चार प्रोडक्ट को फाइनेंशियल क्लियरेंस मिल गई है।मुज़फ़्फ़रपुर में हल्दीराम के अतिरिक्त माइक्रोमैक्स और अन्य कम्पनियों को जगह दी जा रही है जो भविष्य में फ्रिज और मोबाईल का उत्पादन मुज़फ़्फ़रपुर से भी करेंगे।साथ ही मेगा फ़ूड कोर्ट को 78 एकड़ से बढ़ाकर उसे 128 एकड़ का कर दिया गया है।बिहार में बेगूसराय और मुज़फ़्फ़रपुर दो ही ऐसे जिले हैं जहाँ एक हजार करोड़ से अधिक का प्रोजेक्ट लगाने का प्रस्ताव सामने आया।साथ ही शाहनवाज हुसैन ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस मे अब विखंडन का दौर शुरू हो चुका है कांग्रेस अब बूढ़ी हो चुकी है।देश की जनता के साथ साथ  अब कांग्रेस के नेता और दुसरी पीढ़ी के कांग्रेस कार्यकर्ता भी अब कांग्रेस को नापसंद करने लगे हैं।

    ये भी पढ़े-पटना/लव जिहाद खत्म करने के लिए देश में बने सख्त कानून,हिन्दू अभिलाषा

     शाहनवाज हुसैन ने कहा कि एनडीए एक है और चारो दल एक साथ हैं।वहीं तेजस्वी यादव और मुकेश साहनी के मुलाक़ात के संबंध में पूछे गए सवाल पर शाहनवाज हुसैन हल्के अंदाज में बोले कि जैसे हम आपसे मिलने आये हैं वैसे वो भी मिलने गए होंगे।वहीं बांका बम विस्फोट पर कुछ भी बोलने से इनकार करते हुए बस इतना ही कहा कि मामले की जांच चल रही है और जांच के दौरान मंत्री के रूप में मैं कुछ नही बोलूंगा।

       इन्होने कहा कि बिहार के विपक्षी ने जो कह रहे है कि खेला होबे खेला तो हो चुका है बिहार की जनता ने नवंबर मे ही खेला कर चुके है एनडीए सरकार बन गयी है जो पूरे पांच साल चलेगी।

        इस दौरान भाजपा जिला प्रवक्ता प्रभात कुमार,वार्ड पार्षद केपी पप्पू,साकेत शुभम,अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश महामंत्री मुजाहिद नैय्यर,जिला उपाध्यक्ष अलीमुद्दीन आदि मौजूद रहे।

    इस खबर को शेयर करे |

    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें 

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad