• Breaking News

    कुशीनगर/ देवदूत बनकर नदी के उफनाती लहरों के बीच में फँसे ग्रामीणों को एनडीआरएफ ने बचाया

     



    COVID%2BCampaign

    We News 24 Hindi »कुशीनगर, उत्तर प्रदेश
    संवाददाता,उमाशंकर गिरी 


    कुशीनगर: के ग्राम पंचायत अमवाखास के बरवापट्टी घाट के सामने बृहस्पतिवार की शाम लगभग सात बजे मोटर चालित एक नाव में सवार करीब डेढ़ सौ लोग गंडक नदी की धारा में फंस गए । अमवा खास व आसपास के गांवों के लोगों की खेती नदी के उत्तर की ओर भी है । जहाँ खेतों में गए लोग नाव से नदी पार करके वापस बरवापट्टी की तरफ लौट रहे थे I इसी बीच नाव का इंजन खराब हो गया और नाव धारा के साथ बहने लगी और ऐसी जगह पर जाकर फस गई जहां से लोगों का निकालना बहुत ही मुश्किल हो गया I प्रशासन के द्वारा स्थानीय संसाधनों द्वारा रेस्क्यू करने का भरसक प्रयास किया गया परंतु सफलता नहीं मिली I 

    ये भी पढ़े-मुजफ्फरपुर 18 पुलिस वालों पर डकैती की धारा में दर्ज होगी FIR



    जिसके चलते बिना समय गवाए जिलाधिकारी कुशीनगर के द्वारा घटना की सूचना 11वीं वाहिनी एनडीआरएफ वाराणसी, कंट्रोल रूम को देर रात  दी गई  I जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मनोज कुमार शर्मा कमान्डेंट 11 एनडीआरएफ के दिशा निर्देश में गोरखपुर स्थित क्षेत्रीय प्रतिकिया केंद्र से एनडीआरएफ की टीम उप सेनानायक पी.एल.शर्मा के नेतृत्व में घटना स्थल के लिए रवाना हुई I मध्यरात्रि में 110 किलोमीटर का सफर तय कर टीम रात ढाई बजे बरवापट्टी घाट पहुंची I लेकिन आधी रात में घनघोर अँधेरे व नदी तट तक रास्ता ना होने के कारण टीम के लिए वहाँ तक पहुंचना चुनौतीपूर्ण कार्य था I 



    लेकिन एनडीआरएफ के जाबाज़ बचावकर्मियों ने सभी चुनौतियों का सामना करते हुए भारी भरकम मोटर बोटों को अपने कंधों पर उठाया और अँधेरे में कंटीली झाड़ियों के बीच से एक किलोमीटर का रास्ता बनाते हुए घटना स्थल के नजदीक तट के किनारे पहुंचे और तुरंत बचाव अभियान शुरू किया ।  इस अभियान में किसी भी तरह की छोटी सी चूक जन हानि में बदल सकती थी I रात भर चले चुनौतीपूर्ण व दुरूह बचाव अभियान को सुबह आठ बजे तक पूरा कर लिया गया I 

    ये भी पढ़े-मूज़फ्फरपुर/कोरोना काल मे बहाल स्वास्थ्य कर्मियों के बवाल पर लाठीचार्ज, पुराना आदेश रद्द, सीएस ने दिया आश्वासन

    यहाँ उल्लेख करना आवश्यक है कि इस अभियान में किसी भी तरह की जान व माल की हानि के बिना सभी फँसे हुए लोगों को व पशुओं को सुरक्षित निकला गया I एनडीआरएफ की टीम ने अपनी जान की परवाह किये बिना दक्षतापूर्ण तरीके से 112 लोगों को तेज़ धारा में बहने से बचा लिया I जिसमें 62 पुरुष, 31 महिलाएं, 19 बच्चे शामिल थे और इसके साथ ही 14 पशुधन, बकरियों को भी बचाया गया I मौके पर मौजूद एसडीआरएफ टीम और स्थानीय लोगों ने भी बचाव अभियान में अपना योगदान दिया I प्रशासन की चुस्ती और एनडीआरएफ की त्वरित कार्यवाही के कारण सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया I जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों द्वारा एनडीआरएफ के इस साहसिक कार्य की खूब प्रशंसा की गयी I 

    इस खबर को शेयर करे |

    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें 

     

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad