• Breaking News

    सीतामढ़ी नगर निगम लोगो से टैक्स वसलूते हैं तो उनको सुविधा भी वैसी ही मिलनी चाहिए



    COVID%2BCampaign

    We News 24 Hindi »सीतामढ़ी, बिहार
    सुनील कुमार  की रिपोर्ट 


    सीतामढ़ी: भाजपा के प्रदेश मीडिया संपर्क प्रमुख सह सीतामढ़ी के विधायक डॉ. मिथिलेश कुमार सरकार के व्तयवस्था और  कमी  से काफीनाराज लग रहे हैं। प्रशासनिक व्यवस्था के खिलाफ वो लगातार  आक्रामक तेवर बनाये हुए  है। जिले के प्रभारी मंत्री मो. जमा खान के साथ माननीय व प्रशासन के साथ वर्चुअल बैठक में भी उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की। अगले ही दिन रविवार को विधायक ने दो टूक कहा कि टैक्स के अनुरूप ही शहरवासियों को सुविधाएं भी मिलनी चाहिए। नगर निगम क्षेत्र की जनता मुख्यत: जल-जमाव, आवागमन व विद्युत संबंधी समस्या से जूझ रही है। इन विषयों पर समय से पूर्व हमने विभिन्न माध्यमों से सरकार एवं स्थानीय प्रशासन को आगाह करता रहा हूँ की समय से पूर्व कार्य योजना बनाई जाए। ताकि, अफरा-तफरी में जनता की गाढ़ी कमाई के पैसे का दुरुपयोग न हो। 

    ये भी पढ़े-बिहार में 8 जून तक लॉकडाउनः जानिए पूरा डिटेल....सभी तरह की दुकानें एक दिन बीच कर खुलेंगी

    संज्ञा नगर की, टैक्स नगर का, बिजली बिल के मापदंड नगर का, लेकिन व्यवस्था गांव-टोलों से भी बदतर है। विधायक कहना है कि उन्हें तो व्यक्तिगत तौर पर दायित्वों का अपराध बोध होता है, जब लोग शहर या डुमरा के किसी वार्ड से संबंधित अखबार की कटिग मुझे भेजते हैं। कैलाशपुरी का पुल हो या सीतामढ़ी के रघुनाथपुरी मोहल्ले की दुर्दशा, वार्ड नंबर 7 की दुर्दशा हो या प्रतापनगर की नारकीय स्थिति। सभी विषयों को हमने निर्वाचित होने के बाद संजीदगी से सरकार के संज्ञान में बातें रखी। परिणाम 'ढांक के तीन पात' रहा। सरकार से आग्रह है कि वह और प्रशासन नगरवासियों को मात्र टैक्स के दुधारू गाय के रूप में इस्तेमाल न करे। 

    ये भी पढ़े-सीतामढी जिले में 1 दिन बीच कर खुलेगी सभी दुकानें

    कार्य के प्रति ईमानदारी और विकास का आईना दिखाए। आपदा के लिए कहीं न कहीं हम और आप जिम्मेवार उन्होंने कहा कि कोरोना गया नहीं कि ब्लैक फंगस आ गया। ब्लैक फंगस आया भी तो यास को साथ लेकर। हम सबों के लिए अपने आप मे यह एक यक्ष प्रश्न है। हम सभी इन परिस्थियों के कमोबेश जिम्मेदार हैं। हमने प्रकृति, अपने पुरखे एवं अपनी आत्मा के साथ धोखा किया है। हमें ईमानदारी और कर्तव्यनिष् की दवा सभी रोगों से आने वाले दिनों में मुक्त कर सकती है।


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें



    .

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad