• Breaking News

    देखे राजधानी पटना से सटे बिहटा का एक मोहल्ले की दुर्दशा






    We News 24»पटना, बिहार

    राकेश कुमार रिपोर्टं 


     पटना: एक तो लगातार हो रहे  बारिश और जलजमाव से लोग परेशान है दुसरे में इलाके में पानी सप्लाई यानि की बिहार सरकार का  सबसे अहम योजना  नल जल का पाईप फटने और जलजमाव से लोगो को हो रही परेशानी पर जन प्रतिनिधि है बेखबर , 

    ये भी पढ़े-मौसम विभाग की चेतावनी, अगले 2 घंटे में दिल्ली और आसपास के इलाकों में होगी भारी बारिश

     दरअसल राजधानी पटना से सटे बिहटा के खेदलपुरा गांव के वार्ड नम्बर 4 में पिछले कई दिनों से  सरकारी नल जल का पाईप  फटने से पानी व्यर्थ में बह रहा है और पानी की बर्बादी हो रही है . अभी तक इसको रोकने के लिये किसी अधिकारी या  वार्ड पार्षदऔर  सचिव का ध्यान इस और आकर्षित हुआ है . स्थानीय लोगोने बताया की जल जामव  से  लोगो को आने जाने में काफी समस्या होती है और  लोगो को इस पानी से होकर अपने  घर तक जाने को मजबूर है .



    इस आर्टिकल को शेयर करें

    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें .

     

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad