• Breaking News

    हैदर काजमी की मल्टीपल अवार्ड विनिंग फिल्‍म ‘जिहाद’ ईद के मौके पे ओटीटी प्लेटफॉर्म "मस्तानी" पर रिलीज होगी I




    We News 24»पटना,बिहार

    सर्वेश कश्यप  की रिपोर्ट


    पटना:35 राष्‍ट्रीय और अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म समारोह में अवार्ड जीत चुकी फिल्‍म ‘जिहाद’ ईद के दिन 21st जुलाई 2021 को ओटीटी प्लेटफॉर्म "मस्तानी" पर रिलीज हो रही है। ये जानकारी ओटीटी प्लेटफॉर्म मस्तानी के फाउंडर और फिल्‍म जिहाद के अभिनेता हैदर काजमी ने दी। उन्‍होंने बताया कि इस फिल्‍म के रिलीज का सभी को इंतजार है। जिहाद "कांस फिल्म फेस्टिवल" में भी अपने जलवे दिखा चुकी हैl 

    ये भी पढ़े-जल संसाधन मंत्री, बिहार सरकार ने एनडीआरएफ टीम के साथ बाढ प्रभावित इलाको का निरिक्षण किया

    उन्‍होंने कहा कि आज जिहाद शब्द को लेकर लोगों के बीच भ्रम की स्थिति है, उसी को साफ करने के लिए ‘जिहाद’ नाम से हमने फिल्‍म बनाई है। वास्‍तव में जिहाद को आतंकवाद से जोड़ कर देखा जाता है। लेकिन सभी जिहाद के असल मतलब से अंजान है, जो हम इस फिल्‍म के जरिये लोगों के सामने लेकर आ रहे हैं। जिहाद का मतलब होता है अपने अंदर के क्रोध और शैतान को मारना, ना कि इसके नाम पर बंदूक उठाकर बेकसूर लोगों को मारना। 


    राकेश परमार द्वारा निर्देशीत फिल्म जिहाद की विशेषता ये है की ये फिल्म कश्मीर के उन लोकेशंस पर शूट हुई है जहाँ आम आदमी के लिए जाना नामुमकिन हैI कुपवाड़ा, चरारेशरीफ, दूध गंगा, यूसमरग जैसे सम्वेदनशील लोकेशंस पर  जिहाद की शूटिंग हुई हैI इस फिल्म में कश्मीर के लोकल कलाकारों को वर्कशॉप देकर उनके साथ इस फिल्म को शूट किया गया I इस वजह से ये फिल्म और भी वास्तविक और आकर्षक लगती है I 

    ये भी पढ़े-मुज़फ़्फ़रपुर बैरिया बस स्टैंड सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को बस ने रौंदा, घटना स्थल पर ही बुजुर्ग की मौत।

    जिहाद 6 भाषाओं में रिलीज हो रही हैI हिंदी, इंग्लिश , तेलुगु, तमिल, कनाडा और भोजपुरी ताकी ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक ये फिल्म पहुच सके I 


    मस्तानी प्लेटफॉर्म सार्थक और प्रगतिशील सिनेमा के लिए एक बेहतर मंच है। यहां लोग पूरे परिवार के साथ बैठकर फिल्में , वेब सीरीज व अन्य मनोरंजक कार्यक्रम देख सकते हैं।

    इस आर्टिकल को शेयर करें

    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें .


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad