• Breaking News

    ओली की की हाथो से छिनी नेपाल की सत्ता,चीन को लगा झटका ,देउवा ने सम्भाली कमान






    We News 24»नई दिल्ली

    विवेक श्रीवास्तव   की रिपोर्ट

    नई दिल्ली: नेपाल की राजनीति में पिछले 2 साल उठापटक चल रहा था . अब राजनैतिक अस्थिरता के माहौल में  एक और सरकार शपथ ले रही है, जिसका कुर्सी अभी से डांवाडोल दिखाई दे रहा है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शेर बहादुर देउवा ने सत्ता तो संभाल ली, लेकिन सत्ता में उनके आसीन होते ही नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री माधव कुमार नेपाल ने उनको जोर का झटका दे दिया है. माधव नेपाल के पास 23 सांसद है, जिनके समर्थन के बिना देउवा के लिए बहुमत का शिखर छूना संभव नहीं होगा.


    यह भी पढ़ें : मुज़फ़्फ़रपुर जिला पुलिस ने हाईवे पर लूटपाट करने वाले गिरोह के 6 सदस्य हथियार के साथ धर दबोचा।.


    नेपाली सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद केपी शर्मा ओली को इस्तीफा देना पड़ा और फिर राष्ट्रपति विद्या धर भंडारी ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के तहत शेर बहादुर को पीएम नियुक्त किया. इससे पहले के घटनाक्रम में विपक्षी दल बहुमत नहीं जुटा पाए थे तो राष्ट्रपति विद्या धर भंडारी ने दोबारा ओली को कार्यवाहक पीएम बना दिया था. इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगी थी और फिर सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति के संसद के भंग करने के फैसले को पलट दिया.


    केपी शर्मा नेपाल की सत्ता में बने रहे इसके लिए हिमालय पार से चीन लगातार जद्दोजहद करता रहा है. इस राजनैतिक कवायद में नेपाल के राष्ट्रपति विद्या धर भंडारी की चीन से नजदीकियां भी सामने आई थीं और ये माना जाता है कि काठमांडू स्थित चीनी दूतावास के सीधा हस्तक्षेप ओली की सरकार में रही जिसका परिणाम भारत के साथ नेपाल के बिगड़ते संबंधों के रूप में दिखता रहा.


    यह भी पढ़ें : दानापुर/दैनिक यात्रियों ने दूसरे दिन ट्रेन रोकी और लोकल ट्रेन बढ़ाने की मांग को लेकर हंगामा किया.

    अब इस उठापटक का असर  नेपाल की राजनीति में एक नया मोड़ ले सकती है. अगर शेर बहादुर देउवा बहुमत का अंक गणित छूने में असफल रहे तो नेपाल एक नए चुनाव के मुहाने पर फिर से खड़ा हो जाएगा. 

    इस आर्टिकल को शेयर करें

    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें .


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad