• Breaking News

    कारगिल विजय दिवस पर पूर्व सैनिक संगठन ने कारगिल में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि




    We News 24»सीतामढ़ी 

    सुनील कुमार की रिपोर्ट

    सीतामढ़ी:वेटरन्स इंडिया  (अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन) द्वारा बाजार समिति परिसर में एक समारोह का आयोजन कर कारगिल विजय दिवस मनाया गया SSB 51 बटालियन के अधिकारि अभिनव कुमार, रंजीत कुमार झा, फ्रंटेज स्कूल के निदेशक अनुरंंजना भारद्वाज, डॉ रेनू चटर्जी, प्रसिद्ध सर्जन डॉ वरूण कुमार, संरक्षक डॉ प्रतिमा आनंद, रक्तदाता समूह सीतामढ़ी के टीम लीडर नीरज गोयनका, कर्पूरी छात्रावास अधीक्षक विनोद बिहारी मंडल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलि कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई! 



    Also Read-आज से कई राज्यों में खुल रहे है स्कुल और कॉलेज पर दिल्ली में खोलने की इजाजत नहीं

    कारगिल शहीद मेजर चंद्रभूषण द्विवेदी के तैल्य चित्र पर फूल माला अर्पण कर कारगिल में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई! सामुहिक राष्ट्रगान के साथ विधिवत कार्यक्रम का आगाज किया गया, रेस एकैडमी की छात्रा शिप्रा, अंजली, श्वेता, मधु, शालू, अंकिता ने दीप प्रज्वलन मंत्र एवं स्वागत गान गाया, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संगठन के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव सह जिला कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व सैनिक अनिल कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष जिला में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर संगठन द्वारा बहुत भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता था जिसमें जिले के तमाम युवा समाजसेवी शिक्षाविद चिकित्सक सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल के बच्चे सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता प्रशासनिक पदाधिकारी मीडिया कर्मी तथा समस्त जिलावासी समेत सभी जाति धर्म समुदाय के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे और बड़ी धूमधाम से इस विजय दिवस के उत्सव को मनाया जाता था.



    Also Read-Unlock-8- दिल्ली में आज से खुलेंगे सिनेमा घर मेट्रो और बस 100 प्रतिशत क्षमता के साथ चल सकेगी,शादी में मिली छुट

     प्राकृतिक आपदाओं एवं कोरोना महामारी के कारण विगत 2 वर्षों से सादे समारोह में मनाया जा रहा है! टीम के अध्यक्ष मुकेश यादव, उपाध्यक्ष रौशन कुमार, रविंद्र यादव, शिक्षक मुकेश रजक, संजय प्रसाद ने कार्यक्रम  स्थल को सुसज्जित करने में अहम योगदान निभाया युवा संयोजक अग्नेय कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया, बिहारी झा द्वारा छोटे बच्चों के माध्यम से देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया, ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ी मीराबाई चानू की उपलब्धियों का मिसाल देते हुए सीतामढ़ी जिला से भारोत्तोलन के क्षेत्र में 48 किलो से 40 किलो भार उठाने वाली बच्चियों को जिसमें गिरिजा, रिद्धि, ममता, पूजा, चंचला, रविता को जिला भारोत्तोलन संघ के सतीश यादव के मौजूदगी में संगठन का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया .

    Also Read-मुजफ्फरपुर के मेयर की कुर्सी जाने बाद ,वार्ड पार्षद नंद कुमार साह को मिली जान से मारने धमकी

    मिस बिहार 2014 नेहा राठौर मिस सीतामढ़ी योगगुरु आकांक्षा मिश्रा को भी प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया! बहन शालू ने देश रंगीला रंगीला पर नृत्य प्रस्तुत किए वही ए वतन ए वतन गीत पर शिप्रा ने सबका मन मोह लिया आयोजन को सफल बनाने में पूर्व सैनिक विरेन्द्र यादव, नवीन कुमार झा, संजय यादव, लक्ष्मी प्रसाद, राम इकबाल भगत, विजेन्द्र भूषण, अनिल झा, प्रसाद साह, युवा टीम के संजीव प्रसाद, ज्ञान ज्योति स्कूल के पंकज झा, पंकज यादव, पिंटू कुमार, अजय कुमार, महिला विंग के अध्यक्ष सावित्री प्रसाद, नीरा गुप्ता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई!समारोह में पूर्व सैनिक जगत नारायण सिंह, शम्भु साह, विकास मिश्रा, राजेश्वर प्रसाद, श्री प्रसाद साह, रामईश्वर महतो, शिवहर से संजय संघर्ष सिंह, राजेश यादव समेत सैकड़ों की संख्या में युवा समाजसेवी मौजूद थे! 

    इस आर्टिकल को शेयर करें

    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें .

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad