• Breaking News

    प्रियंका गांधी उत्तरप्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर,पंचायत चुनाव के दौरान बदसलूकी हुई महिला से करेगी मुलाकात




    We News 24»नई दिल्ली

    काजल कुमारी की रिपोर्ट

    नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उत्तरप्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। प्रियंका शनिवार को लखीमपुर खीरी जा रही हैं। लखीमपुर में पंचायत चुनाव में हुई हिंसा के पीड़ित महिलाओं के साथ वह मुलाकात करेंगी। दरअसल उत्तरप्रदेश ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान जिले के पसगवां की रहने वालीं अनीता यादव के साथ ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान बदसलूकी हुई थी।


    ये भी पढ़े-विदिशा कुआं हादसे में मरने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा, पीएम ने किया ऐलान


    सपा उम्मीदवार रितु सिंह ब्लॉक प्रमुख पद के लिए नामांकन भरने करने के दौरान रास्ते में कुछ लोगों ने उनकी महिला प्रस्तावक की साड़ी खींचने की कोशिश भी की थी। हालांकि काफी बवाल के बाद इस घटना से संबंधित क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ), पसगवां थाना प्रभारी (एसएचओ), चौकी प्रभारी एक निरीक्षक और तीन उपनिरीक्षकों समेत कुल छह पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था।

    ये भी पढ़े-राशिफल : मिथुन राशि वालों को धन लाभ हो सकता है, कन्या राशि वालों को व्यापार में सफलता मिलेगी

    उत्तर प्रदेश पहुंचने के पहले दिन ही प्रियंका गांधी ने सरकार पर जमकर हमला बोला था। इतना ही नहीं उन्होंने यूपी पंचायत चुनाव में हुई हिंसा पर वह दो घंटे तक मौन रही थीं। 

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad