• Breaking News

    दिल्ली के रानी बाग़ में धूमधाम से मनाई गई भगवान बलभद्र जयंती




    We%2BNews%2B24%2BBanner%2B%2B728x90

    We News 24» नई दिल्ली 

    दीपक कुमार की रिपोर्ट


    नई दिल्ली। आइका सह जय भद्र फाउंडेशन  की ओर से रविवार दिनांक 12/09/2021 को हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी शिव मंदिर राजधानी इन्क्लेव रानीबाग प्रीतमपुरा में कलवार समुदाय के अग्रज  बलभद्र जी और महराज सहस्त्रार्जुन जयंती धूमधाम से मनाई गयी। इस कार्यक्रम में दिल्ली बिहार झारखंड नेपाल के  कलवार  समाज  के लोगों की उपस्थिति रहे । 




    ये भी पढ़े-चिराग के घर पहुंचे चाचा पशुपति पारस दी दिवंगत भाई रामविलास पासवान को श्रधान्जली

    मौके पर पूजा-अर्चना के साथ कलवार समाज के लोग अपने-अपने  विचार साझा किये । इस मौके पर आइका के राष्ट्रिय अध्यक्ष कमलेश कुमार ने अहम्  जानकारी दी की समाज के 30 प्रतिभाशाली बच्चो को जय भद्र फाउंडेशन के तरफ से IS और IPS की निशुल्क तैयारी करवाई जायेगी जिसमे रहना खाना पीना पढ़ाई सब मुफ्त रहेगा साथ उन्होंने ये भी जानकारी दी की अब जयसवाल के बाद कलवार जाती के नाम दिल्ली सरकार के  OBC लिस्ट में जुड़ गया है . इस मौके पर कलवार समाज के मिडिया बंधू को समान्नित किया गया .








    दिल्ली राज्य के लिए ओबीसी की केंद्रीय सूची के क्रमांक संख्या 52.पर कलवार ( Kalwar) संकल्प संख्या और दिनांक 12011/68/1998-BCC dt.27/10/1999 है .


    ये भी पढ़े : शहीद SSB हेड कांस्टेबल मितन राम के अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब


      जय भद्र फाउंडेशन के गौतम भगत ने  कहा कि भगवान बलभद्र श्री कृष्ण के अग्रज और हलधारी थे। उनकी जयंती भादो शुक्ल ष्ष्ठी को मनाई जाती है। मौके पर मुख्य अतिथि कलवार समाज के गण्यमान व्यक्ति  भारत सरकार के  सागरमाला प्रोजेक्ट के CMD IAS दिलीप कुमार , भारत सरकार के पैनल सुप्रीमकोर्ट के एडवोकेट राजीव रंजन राजेश,बिहार मैत्री संघ के डॉ प्रदीप कुमार उर्फ़ भैया जी ,आइका के पधाधिकारी ,राष्ट्रिय अध्यक्ष कमलेश कुमार ,राष्ट्रिय कोषाध्यक्ष आर.के.गुप्ता मिडिया प्रभारी जॉय गुप्ता साथ ही जय भद्र फाउंडेशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता,महासचिव गौतम भगत,कार्य अध्यक्ष रवि जयसवाल ,कोषाध्यक्ष संजय भगत ,



    साथ ही हमारे मित्र देश नेपाल से आये दिनेश प्रसाद ,झारखंड से श्रीमती विणा प्रसाद ,बिहार से राष्ट्रिय अध्यक्ष महिला विकास सेवा संसथान के मधुबाला के साथ कलवार समाज के और भी गण्यमान व्यक्ति  मौजूद रहे ।



    इस आर्टिकल को शेयर करे 

    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें | 



    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad