• Breaking News

    नालंदा - मुझे मेरी बीबी से मिलाओ , इंसाफ के लिए हाथों में बैनर ले दर दर की ठोकरें खा रहा युवक

     



    We%2BNews%2B24%2BBanner%2B%2B728x90

    We News 24» नालंदा, बिहार

    संवाददाता/नागमणि


     नालंदा,  अब तक आप इश्क में पागल प्रेमी को   प्रेमिका से मिलाने की बात कहते या तड़पते सुना होगा । मगर नालंदा का एक युवक इंसाफ के लिए हाथों में बैनर लेकर सड़को पर घूम रहा है । दरशल यह युवक नालंदा जिले के हरनौत बाजार निवासी स्व रामसुहावन सिंह का 35 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार का आरोप है कि 18 अप्रैल 2016 को उसकी शादी पटना जिला के मैनपूरा निवासी प्रमोद सिंह की पुत्री प्रियंका पटेल से हुई थी । मगर दो साल पूर्व से न तो वह मायके से ससुराल आ रही है न ही ससुराल के परिवार उससे मिलने दे रहे हैं । कई बार मान मनौअल के बाद भी उन लोगों का दिल नहीं पसीजा ।


    ये भी पढ़े-बढती जा रही है डीलरों की मनमानी, खोलते हैं अपने मनमर्जी से दुकान


     तो वह पत्नी को बंधक बनाए जाने की शिकायत के लिए पाटलिपुत्रा थाना में लिखित शिकायत किया । शिकायत किए जाने के बाद दोनों पक्षों से समझौता के लिए बुलाया गया । जहां सास और ससुर ने पत्नी को भेजने के बदले 10 लाख रुपए की मांग किया । नहीं तो तलाक दिलवाकर दूसरी जगह शादी बात पर समझौता पर राजी हुआ । युवक रुपए देने में असमर्थता जाहिर  किया । इसके बाद भी वह इंसाफ की गुहार के लिए कई बार थाने का चक्कर लगाया मगर उसे इंसाफ नहीं मिला । इंसाफ नहीं मिलता देख उसने तीज पर्व के मौके पर एक बैनर बनवा कर सास,ससुर, पत्नी और साला की तस्वीर पर ससुराली परिवार से प्रताड़ित होने के कारण किडनी बेचना चाहता हूं लिखवा कर हाथों में लेकर सड़को पर घूम रहा है । 


    ये भी पढ़े-मोतिहारी में आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल की गोली मारकर हत्या ।




    करीब 10 दिनों तक पटना के आलाअधिकारियों के पास घूमने के बाद आज वह बिहारशरीफ आया । इसके बाद उसका कहना है कि वह दिल्ली प्रधानमंत्री कार्यालय के पास भी जाकर शिकायत करेगा । अगर उसके बाद भी उसे इंसाफ नहीं मिला तो अपनी किडनी बेच कर 10 लाख रुपए देने के बाद ससुराल के गेट के समीप आत्मादाह कर लेगा । मामला चाहे जो भी हो युवक सड़कों पर बैनर लेकर घूम रहा है जिसे लोग देखकर हैरान हो जाते हैं । मगर अब तक ना तो पटना या नालंदा के अधिकारियों की नजर घूम रहे युवक पर नहीं पड़ी है जिनके प्रयास से थोड़ी न्याय की आशा जग सकती थी। 

    इस आर्टिकल को शेयर करे 

    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें | 

    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%259C%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%259E%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25AA%25E0%25A4%25A8%2B%25E0%25A4%25B0%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%259F


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad