• Breaking News

    बढती जा रही है डीलरों की मनमानी, खोलते हैं अपने मनमर्जी से दुकान

     




    We%2BNews%2B24%2BBanner%2B%2B728x90

    We News 24» बाढ़ जिला

    संवाददाता/नागमणि


     बाढ, अथमलगोला के फुलेल पुर पंचायत में डीलरों की मनमानी अपने मर्जी के अनुसार खोलते हैं दुकान जिससे उपभोक्ता को होती है परेशानी बता दें कि फुलेल पुर गांव में दो राशन दुकान है एक दुकान का डीलर सिद्धेश्वर सिंह है जबकि दूसरे का परमानंद सिंह सिद्धेश्वर सिंह डीलर सरकारी नियमों की ताक पर रखकर अपने मर्जी से दुकान खोलते हैं.


    ये भी पढ़े-मोतिहारी में आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल की गोली मारकर हत्या ।

     

    जबकि सरकार के द्वारा सुबह 8:00 बजे से 2:00 बजे तक दुकान खोलने का नियम है। लेकिन डीलर  अपने मनमर्जी से दुकान खोलते हैं। और बंद कर देते हैं। जिससे दुकान पर आने वाले उपभोक्ताओं को परेशानी होती है। दुकान बंद होने के कारण उपभोक्ता वापस बैरंग लौट जाते हैं और उन्हें अनाज नहीं मिल पाताहै ।वही दूसरे डीलर का दुकान समय से खुलता है और समय से बंद होता है ।

    ये भी पढ़े-वैशाली,लालगंज (खरौना) के लाल राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजे गए



    इस बाबत जब हमने डीलर सिद्धेश्वर सिंह से बात की तो उन्होंने गोल मटोल उत्तर देकर बचते नजर आए 12:00 के पहले ही ये जनाब दुकान बंद कर देते हैं । और दुकान पर आए ग्राहक वापस लौट जाते हैं। इन्हें ग्राहकों की चिंता नहीं होती। इसकी सूचना अधिकारियों को दूरभाष पर दी है अब देखना है कि अधिकारी क्या करते हैं।


    इस आर्टिकल को शेयर करे 

    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें | 

    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%259C%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%259E%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25AA%25E0%25A4%25A8%2B%25E0%25A4%25B0%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%259F

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad