• Breaking News

    एयर इंडिया कर्मचारियों के ऊपर संकट के बादल ,6 महीने के अंदर घर खाली करने का आदेश







    We%2BNews%2B24%2BBanner%2B%2B728x90We News 24»नई दिल्ली 



    नई दिल्ली: एयर इंडिया की नीलामी के बाद उसके कर्मचारियों के ऊपर संकट के बादल गहराने लग गए हैं. एयर इंडिया के टाटा संस  के हाथों में जाने के बाद अब एयर इंडिया के यूनियन ने हड़ताल पर जाने की योजना बनाई है. दरअसल, कंपनी की ओर से एयर इंडिया के कर्मचारियों को आवंटित मकानों को 6 महीने के अंदर  घर  खाली करने का आदेश जारी किया गया है. कर्मचारियों में इस आदेश के खिलाफ काफी रोष है. एयर इंडिया यूनियन ने मुंबई लेबर कमिश्नर को 2 नवंबर 2021 से हड़ताल पर जाने को लेकर अवगत कराया है. बता दें कि एयर इंडिया की खरीद बोली में टाटा संस ने बाजी मारी थी.

    ये भी पढ़े-दुर्गा पूजा का मेला देख कर वापस लौट रहे दो लोगों को बदमाशो ने गोली मारकर जख्मी कर दिया


    .com/daca_images/simgad/



    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नियमों के तहत हड़ताल पर जाने से पहले यूनियन को 2 हफ्ते का नोटिस देना जरूरी होती है. एयर इंडिया संयुक्त कार्रवाई समिति की ओर से मुंबई के क्षेत्रीय श्रम आयुक्त को यह नोटिस दिया गया है. बता दें कि 5 अक्टूबर को कर्मचारियों को एक नोटिस मिला था. इस नोटिस में कहा गया था कि कर्मचारी 20 अक्टूबर 2021 तक लिखकर दें कि एयर इंडिया का निजीकरण होने के 6 महीने के भीतर मकान को खाली करना होगा. 


    ये भी पढ़े-छठ पूजा को लेकर दिल्ली में आप और बीजेपी में छिड़ी सियासी जंग ,बीजेपी ने किया प्रदर्शन



    .com/daca_images/simgad/


    बता दें कि केंद्र सरकार ने टाटा संस की सहायक कंपनी टैलेस को विनिवेश प्रक्रिया के तहत राष्ट्रीय वाहक एयर इंडिया के लिए सबसे अधिक बोली लगाने वाला घोषित किया था. टैलेस ने एयर इंडिया एक्सप्रेस और एआईएसएटीएस के साथ एयर इंडिया में केंद्र की 100 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी के लिए 18,000 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी. 18,000 करोड़ रुपये में से टैलेस 15,300 करोड़ रुपये अपने पास रखेगा, जबकि बाकी का भुगतान केंद्र को नकद किया जाएगा. बोली उद्योगपति अजय सिंह के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम से अधिक थी. कंसोर्टियम ने 15,100 करोड़ रुपये के ईवी की बोली लगाई थी. -इनपुट आईएएनएस 

    इस आर्टिकल को शेयर करे 

    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें |

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad