• Breaking News

    दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री ने प्रदूषण के खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात कही




    We%2BNews%2B24%2BBanner%2B%2B728x90

    We News 24»   नई दिल्ली 

    रिपोर्टिंग /आरती गुप्ता


    नई दिल्ली, दिल्ली में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की बुधवार को प्रेस काफ्रेंस हुई। जिसमें उन्होंने प्रदूषण के खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात कही। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सभी निर्माण एजेंसियों के साथ 14 सूत्रीय बिंदुओं लेकर बैठक हुई थी। सितंबर में वायू प्रदूषण रोकने की दिशा में नोटिस भी जारी किए गए थे। निर्माण एजेंसियों को अक्टूबर में रिमाइंडर भेजा जा चुका है। पूरी दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ 7 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक धूल विरोधी अभियान चलाया जाएगा।


    ये भी पढ़े-Bihar Panchayat Election 2021:मुजफ्फरपुर जिले के इस प्रखंड में चुने गए निर्विरोध 142 वार्ड सदस्य और पंच


    इसमें 31 टीम निर्माण एजेंसियों की मानिंटरिंग करेंगी। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के दिशा-निर्देशों का हर हाल में पालन करना जरूरी है। पर्यावरण मंत्री ने कहा कि एडवांस ग्रीन वार रूम और ग्रीन एप भी लांच किया गया है । वायु प्रदूषण रोकने के लिए साथ ही ग्रीन वार रूम के लिए 21 सदस्यीय टीम बनाई गई, जो 24 घंटे निगरानी करेगी। ग्रीन दिल्ली एप के माध्यम से दिल्ली का कोई भी नागरिक प्रदूषण संबंधी शिकायत ग्रीन वार रूम तक पहुंचा सकता है। मंत्री ने बताया कि धूल विरोधी अभियान में डीपीसीसी की 17 और ग्रीन मार्शल की 14 टीमें जमीन पर उतरकर काम करेंगी।


    ये भी पढ़े-भारत में भी चीन की तरह मंडराया बिजली संकट का खतरा ,पावर प्लांट में नहीं है पर्याप्त कोयला



    इसके बाद वायु प्रदूषण रोकने के लिए सख्त कदम उठाया जाएगा। पर्यावरण मंत्री ने कहा कि प्रदूषण हमारी और हमारे बच्चों की जिंदगी से जुड़ा मुद्दा है। सभी को मिलकर सांसों को बचाने के लिए लड़ना होगा। इसलिए सभी को अपनी-अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी के साथ निभाहोनी गी। 

    इस आर्टिकल को शेयर करे 

    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें |

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad