• Breaking News

    यूपी से आ रही आलू प्याज से लदा ट्रक NH28 पर पलटी, ग्रामीण का हुआ बल्ले -बल्ले ।



    We%2BNews%2B24%2BBanner%2B%2B728x90


    We News 24» रिपोर्टिंग /उमाशंकर गिरी 

    मुजफ्फरपुर : जिले में बुधवार सुबह एक  कंटेनर से ओभर टेक के चक्कर मे आलू, पियाज व टमाटर लदा एक ट्रक NH 28  हाईवे किनारे 10 फिट नीचे पानी भरे एक गड्ढे में जा पलटी। घटना के बाद अफरातफरी मच गई। वही, उसमे लदा सब्जी पानी मे गिर गया। घटना जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के ट्रिडेंट पब्लिक स्कूल के समीप की है। 


    ये भी पढ़े-मुजफ्फरपुर जिले में शराब तस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़, कुख्यात सावन ठाकुर को गोली मारी.


    ट्रक के पलटते ही चालक व उपचालक कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि, इसमे दोनों घायल भी हो गए। इधर, घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वही, मौके पर स्थानीय लोगो की भीड़ जुट गई। जबकि, पानी मे आलू, टमाटर व पियाज देखकर लोगो ने उसे लूटने का काम शुरू कर दिया। इसके बाद जिससे जितना हो सका उतना सब्जी लूटकर भाग  निकला  । इधर, घटना की सूचना मनियारी थाने की पुलिस को दी गई है। बताया जा रहा है कि ट्रक यूपी के कानपुर से आ रही थी। उसमें आलू, पियाज व टमाटर लदा था। इसे खगड़िया जिला के नारायणपुर में उतारना था। 

    ये भी पढ़े-सर्दियों में मूली खाना है सेहत के लिए फायदेमंद,कई बीमारियों का इलाज करता है मुली



    इसी क्रम में  ट्रिडेंट पब्लिक स्कूल के समीप एक अनियंत्रित कंटेनर को ओभर टेक से बचाने के चक्कर मे ट्रक हाइवे किनारे 10 फिट नीचे पानी भरे गड्ढे में जा पलटी। ट्रक यूपी नंबर का है। वही, घायल चालक रोहित व उपचालक मोहित यूपी के कानपुर के रहने वाले है। इधर, घटना की सूचना पर मनियारी पुलिस मौके पर पहुंची है। ट्रक को निकालने की कवायद शुरू कर दी गई है।

    इस आर्टिकल को शेयर करे 


    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें


     

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad