• Breaking News

    अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला, कहा UP में इनकम टैक्स चुनाव लड़ने आ गया सीबीआई और ईडी आना बांकी है




    We%2BNews%2B24%2BBanner%2B%2B728x90


    We News 24» रिपोर्टिंग / दिनेश जयसवाल

    लखनऊ: यूपी के कई शहरों में समाजवादी पार्टी के नेताओं पर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी चल रही है, जिस पर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर पलटवार किया है। अखिलेश ने कहा कि इनकम टैक्स चुनाव लड़ने आ गया है, अभी सीबीआई और ईडी भी आएगी।


    सपा अध्यक्ष ने कहा, ''बेरोजगारी और महंगाई पर बहस ना हो जाए। किसान ना पूछ ले कि हमारी आय दोगुनी कब करेंगे? इसलिए तो इनकम टैक्स को भेजा जा रहा है।''अखिलेश यादव ने कहा, "भाजपा उसी रास्ते पर जा रही है जिस रास्ते पर कांग्रेस चल रही है। कांग्रेस के पुराने इतिहास पर नजर डालें, जब भी उसे किसी को डराना पड़ता था, तो वह इन केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करती थी। आज भाजपा वही कर रही है।"

    ये भी पढ़े-Weather Forecast: हाड़ कंपा देने वाली ठंड सताने को आतुर ,बीते रात से तापमान लुढकना शुरू



    उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और सत्तारूढ़ दल पर अपना हमला जारी रखते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा राज्य में "राम राज्य" लाने के अपने चुनावी वादे को पूरा करने में विफल रही है।उन्होंने कहा, "भाजपा कह रही थी कि वह राम राज्य लाएगी, लेकिन समाजवाद का रास्ता राम राज्य लाएगा। अगर समाजवाद आता है, तो हमें राम राज्य मिलेगा।"





    आयकर विभाग ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के मऊ में सपा के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजीव राय के आवास पर शनिवार को छापेमारी की। वाराणसी से आई-टी अधिकारियों की एक टीम शनिवार की सुबह मऊ पहुंची और सहदतपुरा इलाके में राय के घर पर सुबह करीब सात बजे तलाशी शुरू की। सपा नेता और उनका परिवार पिछले दो घंटे से घर में बंद है।

    ये भी पढ़े-सांसो के संकट के बिच शनिवार से खोले जा रहे है दिल्ली में 5वीं से ऊपर वाली सभी स्कुल


    छापेमारी की खबर मिलते ही सपा कार्यकर्ता राय के आवास के बाहर जमा हो गए और हंगामा करने लगे। कानून-व्यवस्था बनाए रखने और स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस को तैनात किया गया है। माना जा रहा है कि राजीव राय पर आयकर विभाग के छापे टैक्स चोरी के संदेह में हैं। आई-टी विभाग मैनपुरी में आरसीएल समूह के मालिक मनोज यादव और लखनऊ में जैनेंद्र यादव के परिसरों पर भी छापेमारी कर रहा है। दोनों लोग सपा प्रमुख अखिलेश यादव के करीबी बताए जा रहे हैं।


    ये भी पढ़े-सीतामढ़ी जिला के नानपुर में भाड़ी मात्रा में शराब बरामद

    स्कुल



    मैनपुरी में, IT अधिकारी 12 वाहनों के काफिले में पहुंचे और मनोज यादव के आवास को घेर लिया। किसी भी व्यक्ति को घर में प्रवेश करने या छोड़ने की अनुमति नहीं है। अधिकारी तलाशी अभियान चला रहे हैं और लोगों से पूछताछ कर रहे हैं।लखनऊ के अंबेडकर पार्क इलाके में जैनेंद्र यादव के घर की भी तलाशी चल रही है। 

    इस आर्टिकल को शेयर करे 


    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad