• Breaking News

    सावधान : भारत में दस्तक दे दी है कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन



    We%2BNews%2B24%2BBanner%2B%2B728x90


    We News 24» रिपोर्टिंग / काजल कुमारी

    नई दिल्ली:भारत में दस्तक दे दी है कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन कर्नाटक में  ओमीक्रोन वेरिएंट के दो रोगियों की पुष्टि हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से यह जानकारी दी गई। केंद्रीय स्वास्थ्य संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने गुरुवार को बताया कि देश में अब तक ओमीक्रोन वेरिएंट के दो मामले सामने आए हैं। दोनों मामले कर्नाटक से है।


    ये भी पढ़े-LUCKNOW:यूपी के मुख्यमंत्री पद के लिए योगी आदित्यनाथ लोगो की पहली पसंद


    अभी तक कोई गंभीर लक्षण नहीं

    लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटे में देश में ओमिक्रोन के 2 मामले दर्ज़ किए गए हैं। ये मामले कर्नाटक में मिले हैं। 66 साल के एक व्यक्ति और 46 साल के एक व्यक्ति में ओमीक्रोन का संक्रमण पाया गया है। संयुक्त सचिव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट के अभी तक कोई गंभीर लक्षण रिकॉर्ड नहीं किए गए हैं।




    ये भी पढ़े-NEW DELHI:प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम, कल से दिल्ली के सभी स्कूल बंद

    डेल्टा से ज्‍यादा खतरनाक है कोरोना का ओमीक्रोन वेरिएंट ? जानें क्‍या कहते हैं विशेषज्ञ

    घबराने की नहीं, जागरूकता की जरूरत

    इस मामले में आईसीएमआर की महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से स्थापित 37 लैब्स के संगठन INSACOG के जीनोम सिक्वेंसिंग के जरिये कर्नाटक में ओमीक्रोन के मामलों का पता लगा है। हमें घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन जागरूकता बेहद जरूरी है। डॉ. भार्गव ने कहा कि हमें कोविड उपयुक्त व्यवहार की आवश्यकता है। 



    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad