• Breaking News

    महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार को लेकर लालगंज प्रखंड मुख्यालय में एसयूसीआई कम्युनिस्ट का धरना।



    We%2BNews%2B24%2BBanner%2B%2B728x90


    We News 24» रिपोर्टिंग / उमाशंकर गिरी 

    हाजीपुर: एस यू सी आई (सी) के अंचल कमेटी लालगंज के तत्वाधान में लालगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष पार्टी के अंचल सचिव,  वैशाली जिला कमेटी के वरि ष्ठ सदस्य, किसान नेता सह ग्रामीण चिकित्सक राजेंद्र शर्मा  और मजदूर नेता कुमोद कुमार साहनी आदि के नेतृत्व में सैंकड़ों किसान -मजदूर, समर्थक व कार्यकर्ताओं ने रोष पूर्ण धरना सभा कर सरकारी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के लालफीताशाही वाली रवैया पर जन आक्रोश जताया। 


    सभा को संबोधित करते हुए वैशाली जिला कमेटी सदस्य रविंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि लालगंज अंचल सचिव सह किसान नेता ग्रामीण चिकित्सक राजेंद्र शर्मा अपने पत्नी पूर्व मुखिया नीलम शर्मा के साथ ग्राम सिरसा राम राय में आंगनवाड़ी केंद्र कोड संख्या 150 ,वार्ड नंबर 3 में कोविड-19 का टीका लेने गए थे जहां करोना प्रोटोकॉल का पालन किए बिना टीकाकरण हो रहा था। रेफरल अस्पताल लालगंज के एएनएम द्वारा  शर्मा जी को एयर (हवा )बुलबुला युक्त टीका देने का प्रयास किया गया जिसे उनके द्वारा रोक कर बिना एयर( हवा) बुलबुला युक्त टीका देने का निवेदन करने पर एएनएम आग बबूला हो गई, जातिसूचक एवं असंवैधानिक शब्दों का प्रयोग कर पूर्व मुखिया दंपत्ति को प्रताड़ित किया और असामाजिक तत्व के लोगों को बुलवाकर प्रताड़ित करवाई। 


    ये भी पढ़े-बिहार के सीतामढ़ी में डॉ.अनिल के पुत्र ने अपनी सगी भाभी की गोली मारकर हत्या कर दी ।


    रेफरल अस्पताल लालगंज के भ्रष्ट प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के मेल से लालगंज थाना में राजेंद्र शर्मा एवं उनकी मां पर फर्जी लालगंज थाना कांड संख्या 438 /21 दर्ज करवाई जो लालफीताशाही को दर्शाता है। उक्त फर्जी कांड संख्या 438/21 को निरस्त करने, भ्रष्ट ए एन एम व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रेफरल अस्पताल लालगंज पर विभागीय कार्रवाई करते हुए बर्खास्त करने की अनुशंसासिविल सर्जन, आरक्षी अधीक्षक एवं जिला पदाधिकारी वैशाली से मांग करते हैं ।आगे कहा कि  नीलगाय किसानों के लिए अभिशाप बन गया है, यह जानवर फसलों को बर्बाद कर रहा है , जीवन क्षति भी कर रहा है ,किसान मजदूर परेशान है कृषि में लागत पूंजी भी वापस नहीं हो रहा है । 

    ये भी पढ़े-क्या आप मध्यकालीन मखदूम शाह दौलत के मकबरे का इतिहास जानते हैं जो मनेरी में स्थित है



    लालगंज क्षेत्र को नीलगाय से मुक्त करने की मांग जिला पदाधिकारी वैशाली से करते हैं । यूरिया डीएपी सहित रासायनिक खाद निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर दुकानदारों द्वारा खुलेआम बिक्री किया जा रहा है। थोड़ा बहुत जो किसानों को  धान का फसल हुआ उसे पैक्स के माध्यम से खरीद न होने पर किसानों ने औने-पौने दाम पर दलालो- बिचौलियों के हाथों बेचने पर मजबूर हैं ।प्रखंड कृषि पदाधिकारी कुंभकरण निद्रा में सोए हुए हैं । जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं द्वारा निर्धारित कीमत से ज्यादा वसूला जा रहा है तथा निर्धारित वजन से कम राशन उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है ,प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी का कोई अता-पता नहीं है । लालगंज हाजीपुर मार्ग में बस व टेंपो संचालक निर्धारित भाड़ा से दुगना किराया प्रति यात्री वसूल कर रहा है । 


    ये भी पढ़े-प्रधानमंत्री मोदी के सलामती के लिए मुस्लिम समुदाय ने मांगी दुआ



    निर्धारित भाड़ा 25 रुपैया प्रति यात्री वसूलने का आदेश जिला ट्रांसपोर्ट पदाधिकारी से निकालने की मांग करते हैं। बिहार राज्य ट्रांसपोर्ट बस का ठहराव लालगंज तीनपुलवा चौक पर सुनिश्चित कराने की मांग स्थानीय एवं वरीय पदाधिकारियों से करते हैं। सभा के दौरान बीच-बीच में कार्यकर्ताओं ने रेफरल अस्पताल लालगंज में लालफीताशाही पर रोक लगाओ , लालगंज थाना फर्जी कांड संख्या 438 /21 को निरस्त करो, भ्रष्ट एएनएम एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के आय से अधिक संपत्ति का जांच कर कार्रवाई करो ,और लालगंज क्षेत्र को घोरपरास मुक्त करो,  पर घोरपरास से फसल एवं जीवन क्षति का मुआवजा मुआवजा दो, यूरिया डीएपी सहित रासायनिक खाद की कालाबाजारी बंद करो, प्रधानमंत्री आवास योजना में घूसखोरी बंद करो , 


    ये भी पढ़े-म्यांमार की एक अदालत ने अपदस्थ नेता आंग सान सू की को चार साल और जेल की सजा सुनाई



    उचित कीमत पर सही माप तौल से उपभोक्ताओं को राशन किरासन उपलब्ध कराओ ,लालगंज हाजीपुर मार्ग में यात्री किराया 25 रुपैया लागू करो ,रेफरल अस्पताल लालगंज में दवाओं का कालाबाजारी बंद करो, एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड करने में पैसा मांगना बंद करो ,भर्ती मरीजों को ससमय नाश्ता व भोजन उपलब्ध कराओ , प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी जोइनिंग से आज तक रेफरल अस्पताल में पदस्थापित क्यों? 


    सिविल सर्जन जवाब दो ,स्वास्थ्य उपकेंद्र सिरसा  राम राय ,सिरसा बीरन, पुरखौली, मानिकपुर पकड़ी सहित सभी स्वास्थ्य उप केंद्रों पर डॉक्टर, नर्सों की उपस्थिति सुनिश्चित करो तथा दवा उपलब्ध कराओ आदि गगनभेदी नारे लगा रहे थे ।सभा को महेश महतो, उमाशंकर पंडित,  महेश पासवान ,मोहम्मद  रुस्तम, जयप्रकाश तिवारी, कुमोद साहनी ,जनकी देवी,राजकली देवी प्रमोद कुमार, किसान नेता रामेश्वर शर्मा, त्रिभुवन राय ,नटवरलाल ,  विजय ठाकुर,  उमाशंकर पंडित आदि दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया। 

    इस आर्टिकल को शेयर करे 


    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें .

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad