• Breaking News

    झारखण्ड धनवाद में अवैध कोयला उत्खनन को लेकर हुआ अंधाधुंध फायरिंग बमों धमाका से दहला इलाका

    We%2BNews%2B24%2BBanner%2B%2B728x90


     We News 24» रिपोर्टिंग / सूरज महतो 

    धनवाद : के  खरखरी ओपी अंतर्गत बंद पड़ी मधुबन कोलियरी में अवैध कोयला उत्खनन को लेकर सोमवार की देर रात दो गुटों में जमकर बवाल हुआ है. ग्रामीणों की ओर से अवैध उत्खनन का विरोध किए जाने पर कोल तस्करों के गुर्गों ने अंधाधुंध फायरिंग व बमों का धमाका कर इलाके में दहशत फैला दिया. इस दौरान करीब 17 राउंड हवाई फायरिंग और 4 बम धमाके किए जाने की बात लोग कह रहे हैं. जवाब में आक्रोशित ग्रामीणों ने भी अवैध उत्खनन में लगी जेसीबी मशीन में आग लगा दी. ग्रामीणों के आक्रामक तेवर को देख कोल तस्कर के गुर्गे वहां से भाग खड़े हुए. इसके बाद ग्रामीण भी चलते बने.


    ये भी पढ़े-एमवे है मल्टी लेवल मार्केटिंग पिरामिड फ्रॉड डायरेक्ट सेलिंग कंपनी, एमवे की 757.77 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त


    खबर पाकर मौके पर खरखरी, मधुबन, बाघमारा, सोनारडीह थाना की पुलिस के अलावा धनबाद रेल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व मामले की जानकारी ली. पुलिस ने मौके से आठ खोखा बरामद किया है. फिलहाल फायरिंग और बमबाजी को लेकर पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है. मामले की छानबीन में जुट गई है.

    ये भी पढ़े- कौन हैं देश के नए सेनाध्यक्ष मनोज पांडे, आइए जानते हैं उनके बारे में

    यह है पूरा मामला

    घटना के बारे में बताया जा रहा है कि उक्त स्थल पर एक सिंडिकेट की ओर से अवैध उत्खनन खनन कराया जा रहा था. इसका ग्रामीण विरोध कर रहे थे. सोमवार को दिन में दोनों पक्षों में लड़ाई हुई थी. इसमें दोनों ओर से देख लेने की धमकी दी गई थी. देर शाम अवैध उत्खनन को लेकर दोनों पक्षों के बीच फिर विवाद हुआ. देखते ही देखते काफी संख्या में ग्रामीण अवैध उत्खनन के विरोध पर उतर आए. इसको लेकर अवैध उत्खनन से जुड़े लोगों ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी. इससे ग्रामीण और आक्रोशित हो गए और जेसीबी मशीन में आग लगा दी. इसके बाद अवैध उत्खनन से जुड़े लोग भाग खड़े हुए. घटना की सूचना मिलते ही खरखरी ओपी पुलिस, मधुबन थाना, बाघमारा थाना सहित कतरास रेल पुलिस उक्त स्थल पर पहुंची. धनबाद रेल थाना की पुलिस भी उक्त स्थल पर पहुंची, लेकिन फिर रेलवे सीमा क्षेत्र से बाहर का मामला होने के हवाला देते हुए लौट गई.

    ये भी पढ़े-आस्था की यात्रा अमरनाथ यात्रा से पहले घाटी कोदहलाने की आतंकी साजिश नाकाम, हथियारों की बड़ी खेप बरामद

    कतरास धनबाद के चेतुडिह कोलियरी की हालत देख कर आप दंग रह जाएंगे. यहां दिन-दहाड़े कोयला चोरी का खेल शुरू रहता है. अहले सुबह से लेकर रात के अंधेरे तक कोयला उत्खनन और चोरी जारी रहता है. लेकिन, यहांं तैनात केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान (CISF), स्थानीय प्रशासन, बीसीसीएल के आला अधिकारी को कुछ दिखाई नहीं देता. कारण, पैसे का मोटा पर्दा इन सबकी आंखों पर चढ़ा हुआ है. यह तो सिर्फ बानगी है. निरसा, झरिया, बरोरा, बाघमारा, अलकडीहा आदि स्थानों पर भी यही आलम है. 

    इस आर्टिकल को शेयर करे .


    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें .

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad