• Breaking News

    दिल्ली वालो सावधान , राजधानी दिल्ली के इन पांच मेट्रो स्टेशन पर होते है सबसे अधिक अपराध


    We%2BNews%2B24%2BBanner%2B%2B728x90


    We News 24»रिपोर्टिंग सूत्र / शिवानी जयसवाल 

    नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली की लाइफलाइन कहे जाने वाले भी सुरक्षित नहीं है आपको बता दे की पांच मेट्रो स्टेशनों पर सबसे ज्यादा अपराध कश्मीरी गेट-राजीव चौक पर सर्वाधिक वारदात  इसके बाद यमुना बैंक, आनंद विहार और हौजखास का नंबर है यह स्टेशन अपराधियों की पहली पंसद रहा है। यंहा अधिक भीड़ होने के कारन बीते पांच सालो में अगर आप दिल्ली मेट्रो में सफर कर रहे हैं और इंटरचेंज स्टेशनों से गुजरने वाले हैं, तो थोड़ा सावधान रहने की जरुरत हें। दिल्ली मेट्रो में होने वाली आपराधिक वारदातों में एक चौथाई इंटरचेंज स्टेशनों पर होती हैं। यह जानकारी दिल्ली मेट्रो पुलिस ने एक आरटीआई के जवाब में दी है।


    ये भी पढ़े- खिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहटा इकाई द्वारा जल संरक्षण अभियान चलाया गया।


    कश्मीरी गेट, राजीव चौक, यमुना बैंक, आनंद विहार और हौजखास मेट्रो स्टेशन पर सबसे ज्यादा वारदातें होती है। कश्मीरी गेट अपराधियों की पहली पंसद रहा है। यहां ज्यादा भीड़ होने के चलते बीते पांच सालों में यहां 5110 आपराधिक वारदातें हुई हैं, जो बाकी स्टेशनों की तुलना में बहुत ज्यादा है।


    25 फीसदी अपराध

    दूसरे नंबर राजीव चौक मेट्रो स्टेशन है, जहां बीते पांच वर्षों में 2936 आपराधिक वारदातें हुई हैं। इतना ही नहीं मेट्रो पुलिस द्वारा दिए गए आंकड़ों के हिसाब से वर्ष 2021 में मेट्रो स्टेशनों पर कुल अपराधिक वारदातें 2091 हुई थी। कुल हुई वारदातों में से 25 प्रतिशत यानी करीब 500 वारदातें इन्हीं इंटरचेंज स्टेशनों पर हुईं।


    ये भी पढ़े-राजधानी दिल्ली में एक के बाद एक आगजनी की घटना, 2 फैक्ट्रियों में लगी आग, एक की मौत


    कोरोना काल में भी नहीं रुके अपराध

    कोरोना काल में जब मेट्रो सफर के लिए ज्यादातर समय या तो बंद थी या फिर कम संख्या में यात्रियों को सफर करने दिया जा रहा था। तब भी मेट्रो स्टेशनों पर अपराध कम नहीं हुआ। कोरोना महामारी के पहले वर्ष 2020 में स्नैचिंग का एक, दुष्कर्म का एक और चोरी के 2266 मामले दर्ज किए गए। वहीं, 2021 स्नैचिंग की एक और चोरी के 2090 वारदातें सामने आईं।


    क्या है सुरक्षा की व्यवस्था

    दिल्ली मेट्रो में सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस दोनों के सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। सीआईएसएफ कर्मियों के पास मेट्रो परिसर में यात्रियों की जांच, स्टेशन की जांच, मेट्रो ट्रेन और प्लेटफार्म सहित परिसर की सुरक्षा की जिम्मेदारी है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने दिल्ली मेट्रो के लिए 16 थाने बनाए हैं। साथ ही दिल्ली मेट्रो में अपराध को रोकने के लिए स्पेशल स्टाफ की टीम बनाई गई है। मेट्रो के भीतर भी लगातार जांच की जाती है। शक होने पर व्यक्ति से पूछताछ भी की जाती है।

    ये भी पढ़े- सुप्रीम कोर्ट ने 34 साल पुराने मामले में नवजोत सिंह सिद्धू को एक साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई


    वर्ष कुल मामले कश्मीरी गेट राजीव चौक यमुना बैंक आनंद विहार हौजखास


    2017 12777 2702 1385 250 112 57


    2018 5374 963 584 102 73 132


    2019 6701 888 784 113 85 179


    2020 2268 216 56 22 23 21


    2021 2091 141 127 91 70 18


    इंटरचेंज मेट्रो स्टेशनों पर अत्यधिक भीड़ बड़ा कारण

    इंटरजेंच स्टेशनों पर मेट्रो की लाइन बदलने के चलते अत्याधिक भीड़ रहती है। एक मेट्रो से दूसरी मेट्रो तक जाने के लिए लोगों को प्लेटफार्म भी बदलना पड़ता है। भीड़ और ज्यादा देर तक स्टेशन पर लोगों की मौजूदगी होने के चलते अपराधियों को वारदात को अंजाम देने के लिए ज्यादा समय मिल जाता है। जिसके चलते वह वारदात को अंजाम देकर भीड़ में शामिल हो जाते है।


    क्या रखें सावधानी


    ● मेट्रो ट्रेन से उतरते या चढ़ते समय ज्यादा सावधानी बरतें और अपने सामान का ध्यान रखें।


    ● ट्रेन में चढ़ते समय लाइनों में रहें व भीड़ का हिस्सा बनने से बचें।



    ● यात्रा के दौरान पिट्ठू बैग को आगे की ओर लटकाएं। अन्य सामान को बैठते समय भी अपने पास रखें।


    ● प्रवेश द्वार पर जांच के समय अपने सामान को अपनी बारी आने पर ही मशीन में डालें।


    ● मोबाइल को ट्रेन में चढ़ते समय हाथ में न रखें।


    इंद्रलोक स्टेशन छठे नंबर पर

    इन पांच मेट्रो स्टेशन के बाद अपराधिक मामलो में छठे नंबर पर इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन आता है। जहां रेड लाइन और ग्रीन लाइन के स्टेशन मौजूद हैं। ट्रेन बदलने के दौरान ही अपराध लोगों को निशाना बना लेते हैं। 

    इस आर्टिकल को शेयर करे .


    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें .

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad