• Breaking News

    अमरवाड़ा विधानसभा में ग्राम पंचायतों के सचिव के साथ सेटिंग में लगे उपयंत्री वीरेंद्र गोटमार



    We%2BNews%2B24%2BBanner%2B%2B728x90


    We News 24 Digital»रिपोर्टिंग सूत्र  / निलेश प्रजापति 

    छिंदवाड़ा। जिले के अमरवाड़ा जनपद सिंगोडी सेक्टर की ग्राम पंचायतों में बहुत सारी अनिमियतता देखने को मिल रहा है यंहा जो भी सरकारी पैसा आ रहा है उसका खुलकर बंदर बाँट किया जा रहा है पंचायतों में काम नहीं दीख रहा ऐसे में सवाल उठता है की क्यों नहीं आमलोगों की जन सुविधाओ को लेकर जनप्रतिनिधि के द्वारा काम किया जा रहा है इन्ही सब बातो को लेकर वी न्यूज 24 के संवादददाता निलेश प्रजापति जनता के सामने कुछ सवाल लेकर आये है जिसका जबाब सिंगोडी सेक्टर की ग्राम पंचायत के लोगो को देना है अगर अभी भी आप  नहीं जगे तो फीर जनता का तो भगवान ही मालिक है ?

    यह भी पढ़े-पहले स्पाईस जेट और अब इंडिगो के विमान में आ रही है खराबी, पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग

    👉🏻ग्राम पंचायतों के सचिव के साथ सेटिंग में लगे उपयंत्री वीरेंद्र गोटमार


    👉🏻20 रुपए के  चूने में लाखों का खेल किसके संरक्षण में चला पूरा काम  भ्रष्टाचार में शामिल है वरिष्ठ अधिकारी 


     👉🏻सिंगोडी सेक्टर की ग्राम पंचायतों में जांच से किसे डर आखिर किस तरह का भ्रष्टाचार छुपाने में लगे हैं साहब❓क्यो कर रहे हो उपयंत्री साहब अपने पद की गरिमा का क्यों दुरुपयोग


    👉🏻20 रुपये का चूना पोत कर स्टॉप डेम को किया नवीनीकरण में कैसे पंचायत सचिव और उपयंत्री की ने लगाए  लाखों रुपए के बिल सिंगोडी सेक्टर की ग्राम पंचायतों में कब होगी जांच❓

    यह भी पढ़े-आज भी भारत की अदालत अंग्रेजी के गिरफ्त में है, क्यों नहीं होता अदालत में मातृभाषा में बहस ?

     लाखों के बिल लगाकर राशि निकालने वाले सचिव लोगों को क्यों बचा रहे उपयंत्री साहब❓


    👉🏻आखिर साहब को क्यों सता रही ग्राम पंचायतों में जांच की चिंता❓


    👉🏻लगभग सिंगोड़ी क्षेत्र एक दर्जन पंचायत देख रहे उपयंत्री वीरेंद्र गोतमरे ग्राम पंचायतो के विभिन्न निर्माण कार्यो को सही तरीके से करवाने में पूर्ण रूप विफल होते नज़र आ रहे किंतु उपयंत्री साहब है कि किसी की सुनते ही नही यह अपने मनमर्जी के मालिक है👍 

    इस आर्टिकल को शेयर करे .


    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें .

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad