• Breaking News

    बिहार निकाय चुनाव ,21287 प्रत्याशी भाग्य का फैसला आज, सुबह आठ बजे से हो गयी वोटों की गिनती शुरू



    We%2BNews%2B24%2BBanner%2B%2B728x90


    वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
    .com/img/a/ .com/img/a/  .com/img/a/  .com/img/a/  .com/img/a/  .com/img/a/

    We News 24 Digital»रिपोर्टिंग सूत्र  /  अमिताभ मिश्रा 

    पटना :  बिहार के 36 जिला मुख्यालयों में मंगलवार सुबह आठ बजे से पहले चरण की नगरपालिका चुनाव की मतगणना करायी जायेगी. इसके लिए अलग-अलग मतगणना स्थल स्थापित किये गये हैं. पहले चरण में राज्य की 156 नगरपालिकाओं के मतदान का काम रविवार को संपन्न हो गया है. राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना को लेकर सभी जिलों को स्पष्ट आदेश पहले ही जारी कर दिया है.

    तीन अलग-अलग हॉल में होगी मतों की गिनती

    आयोग ने कहा है कि नगरपालिका चुनाव को लेकर होने वाले मतगणना के दौरान तीन पदों के प्रत्याशियों के मतों की गिनती तीन अलग-अलग हॉल में करायी जायेगी. इसमें मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद और वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के मतों की गिनती अलग-अलग होगी. आयोग ने यह भी निर्देश दिया है कि मतगणना अधिकतम 11 राउंड के अंदर समाप्त होनी चाहिए. इसके लिए मतगणना राउंड को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक हॉल में टेबल की संख्या पांच, 10 और 14 निर्धारित की जा सकती है. यह ध्यान रहे कि मतगणना शाम के पहले संपन्न हो जाये.

    यह भी पढ़े-नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।


    पहले चरण में कुल 21287 प्रत्याशी चुनावी मैदान में

    आयोग द्वारा सभी मतगणना सेंटरों को तंबाकूमुक्त क्षेत्र घोषित कर दिया गया है. मतगणना की रुझान के लिए आयोग द्वारा काउंटिंग इन्फॉर्मेशन एप का प्रयोग किया जायेगा. इस एप से हर राउंड के मतों की गिनती के बारे में काउंटिंग सेंटर पर डिस्प्ले के माध्यम से जानकारी दी जायेगी. पहले चरण में कुल 21287 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

    यह भी पढ़े- वार्ड सदस्य व पंच ने अपनी मांगों को लेकर शहीद खुदीराम बोस स्थल पर बैठक की


    पटना जिले के 327 वार्डों के वोटों की होगी गिनती

    पटना जिले में 10 नगर परिषद व दो नगर पंचायतों के लिए 327 वार्डों में पार्षद, उप मुख्य पार्षद व मुख्य पार्षद के लिए पड़े वोटों की गिनती मंगलवार को होगी. वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से होगी. पार्षद, उप मुख्य पार्षद व मुख्य पार्षद के लिए अलग-अलग हॉल में वोट गिने जायेंगे. चुनाव में खड़े 1804 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. काउंटिंग के दौरान हॉल में उम्मीदवार या उसके अधिकृत एजेंट को मोबाइल ले जाने पर पाबंदी रहेगी. मतगणना केंद्र से 100 मीटर की दूरी तक धारा 144 लागू रहेगी.

    यह भी पढ़े- सरकार के खिलाफ भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने निकाला जुलूस, शहर में बंद रहीं दुकानें

    शांतिपूर्ण मतगणना के लिए पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति

    जिले के नगर परिषद संपतचक, मसौढ़ी, बाढ़, खगौल, दानापुर निजामत, मोकामा, फुलवारीशरीफ, फतुहा, बख्तियारपुर व बिहटा के अलावा नगर पंचायत पालीगंज व पुनपुन के लिए रविवार को वोटिंग हुई थी. शांतिपूर्ण मतगणना के लिए सुबह छह बजे से मतगणना समाप्ति तक दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो के संयुक्त हस्ताक्षर से आदेश जारी हुआ है. मतगणना केंद्र में बगैर पास के प्रवेश वर्जित रहेगा. मतगणना केंद्र के आसपास शोर-शराबा, नारेबाजी, जुलूस आदि पर प्रतिबंध रहेगा.


    काउंटिंग में लगेंगे 1260 कर्मी

    वोटों की काउंटिंग में 1260 कर्मी लगाये गये हैं. इसमें काउंटिंग सुपरवाइजर 315, माइक्रो ऑब्जर्वर 315, काउंटिंग सहायक 315 व ओसीआर काम के लिए 315 कर्मी रहेंगे मतगणना के लिए प्रतिनियुक्त सभी अधिकारियों व कर्मियों को सुबह छह बजे मतगणना केंद्र पर पहुंचना है.


    पटना जिला में बनाए गए मतगणना केंद्र 

    नगर परिषद नाम- मतगणना केंद्र

    संपतचक- प्लस टू स्तरीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फुलवारीशरीफ

    मसौढ़ी- प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मसौढ़ी

    बाढ़- प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय बाढ़

    खगौल- बीएस कॉलेज प्रोफेशनल बिल्डिंग नंबर वन दानापुर

    दानापुर निजामत-बीएस कॉलेज दानापुर

    मोकामा- प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, बीएड भवन बाढ़

    फुलवारीशरीफ- प्लस टू स्तरीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नया भवन फुलवारीशरीफ

    फतुहा- उच्च माध्यमिक विद्यालय फतुहा

    बख्तियारपुर- प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय बाढ़

    बिहटा- डीएवी इंटर स्कूल दानापुर कैंट

    नगर पंचायत पालीगंज- राजकीय औद्याेगिक प्रशिक्षण संस्थान पालीगंज

    नगर पंचायत पुनपुन- प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय गर्ल्स हॉस्टल मसौढ़ी

    बनाये गये नियंत्रण कक्ष

    मतगणना पर नजर रखने के लिए हिंदी भवन में जिला नियंत्रण कक्ष के अलावा नगर परिषद व पंचायत में भी नियंत्रण कक्ष बनाये गये हैं. सुबह छह बजे से मतगणना कार्य की समाप्ति तक नियंत्रण कक्ष काम करेगा.


    जिला नियंत्रण कक्ष- 0612- 2210015

    संपतचक- 8709600060, 9473271245

    मसौढ़ी- 0612- 2434200, 0612- 2434246

    बाढ़- 9771236128

    खगौल- 9431005063

    दानापुर निजामत- 7677189818

    मोकामा- 8544412749, 9835202032

    फुलवारीशरीफ- 8930638394

    फतुहा- 9386510166

    बख्तियारपुर- 9304798702

    बिहटा- 06115- 252052

    पालीगंज- 9431005070, 9431005062

    पुनपुन- 7004608731

    वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट

    .com/img/a/   .com/img/a/   .com/img/a/    .com/img/a/   .com/img/a/   .com/img/a/


    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें .


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad