• Breaking News

    प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो के दौरान मंच गिरने से पुलिसकर्मी समेत चार लोग घायल

    प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो के दौरान मंच गिरने से पुलिसकर्मी समेत चार लोग घायल






    We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र  /दीपक कुमार 

    जबलपुर:- मध्य प्रदेश के जबलपुर में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान एक मंच गिरने से एक पुलिसकर्मी समेत कम से कम चार लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए जबलपुर के विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया।


    राकेश सिंह ने क्या कहा?

    राज्य की मोहन सरकार में मंत्री राकेश सिंह ने अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की. समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए राकेश सिंह ने कहा, पीएम मोदी इस घटना को लेकर चिंतित थे और उनके निर्देश पर मैंने उन घायलों से मुलाकात की, जो मंच से गिरकर घायल हुए थे. सभी लोग ठीक हैं और घायलों को उचित इलाज दिया जा रहा है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वे सभी जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।'


    ये खबर भी पढ़े-पूर्ण प्रजना स्कूल की 72% फीस वृद्धि: से अभिभावकों को कब मिलेगी राहत | सवाल इंडिया का


    'शोरूम के पास का प्लेटफार्म ढह गया'

    जबलपुर के पुलिस अधिकारी दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि पीएम मोदी की रैली गुजरने के बाद भीड़ अधिक होने के कारण एक शोरूम के पास बना मंच गिर गया. इसमें एक पुलिसकर्मी और तीन अन्य लोग घायल हो गये हैं. इन सभी को इलाज के लिए विक्टोरिया भेजा गया है.


    एमपी में कब होगी वोटिंग?

    बता दें कि मध्य प्रदेश में चार चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा, उसके बाद 26 अप्रैल, 7 मई और 13 मई को होगा।

     वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट

    .com/img/a/   .com/img/a/   .com/img/a/    .com/img/a/   .com/img/a/   .com/img/a/

    Header+AidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें .

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad