• Breaking News

    सीतामढ़ी:46 वां जिला स्थापना दिवस पर जिला मुख्यालय में आयोजित होगें कई खेल कूद प्रतियोगिता


    WAORS /हिंदी न्यूज़ बिहार/सीतामढ़ी
    कैमरामैन/पवन साह/रिपोर्टर/संजू गुप्ता

    सीतामढ़ी:11 दिसम्बर 1972 को सीतामढ़ी को जिले का दर्जा मिला था। तत्कालीन मुख्यमंत्री केदार पांडेय ने इलेक्ट्रानिक्स नक्से पर बटन दबाकर जैसे ही उद्घाटन किया सीतामढ़ी में उत्सव का माहौल कायम हो गया था। उस समय उच्च न्यायालय के न्यायाधीश नंदलाल उटवालिया थे। जानकी जन्मस्थली सीतामढ़ी के वासियों के लिए जिला बनना सबसे बड़ा सुनहरा अवसर था। 


    जिला का दर्जा मिलते ही लोग अपने घरों पर दीपक जलाएं और मिठाईयां बांटी। जिले का दर्जा मिलने के बाद किसी को स्थापना दिवस मनाने की याद नही आयी। जनप्रतिनिधि से लेकर जिला प्रशासन तक किसी ने इस जिले के स्थापना दिवस के बारे में सोचा तक नही। समय बीतता गया और लोग यह भी भूल गए कि सीतामढ़ी को कब जिला का दर्जा मिला। 
    नीतीश सरकार के गठन के बाद सरकार ने जिले की सुध ली और जिला प्रशासन को पहली बार 2008 में जिला स्थापना दिवस मनाने का मौका दिया गया। करीब 36 वर्षो बाद जिले का 37 वां स्थापना दिवस तत्कालीन डीएम विजय कुमार के नेतृत्व में वर्ष 2008 में मनाया गया। इसके लिए सरकार ने राशि आवंटित की । इसके बाद स्थापना दिवस समारोह मनाने का सिलसिला जारी हुआ।

    इस बार 46 वां जिला स्थापना दिवस पर जिला मुख्यालय में आयोजित होगें कई खेल कूद प्रतियोगिता।अनुमंडल पदाधिकारी मुकुल कुमार  गुप्ता की अध्यक्षता में स्थापना दिवस खेल कूद समिति की बैठक अनुमंडल कार्यालय में आयोजित की गई
    ये भी पढ़े :-बुलंदशहर हिंसा : गोकशी के बाद भड़की हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह समेत एक युवक मौत
    जिसमे सर्व सम्मति से कई निर्णय लिए गए।11 दिसम्बर को 2बजे  फैंसी क्रिकेट मैच का होगा आयोजन,तो वही सूबह 9 बने महिला फुटबॉल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बेतिया एवम बेगूसराय के महिला फुटबॉल टीम के बीच मुकाबला होगा,
    ये भी पढ़े:-पटना:कानू/हलवाई राजनैतिक चेतना मंच की दो दिवसीय समीक्षा बैठक
    जिसकी जबाबदेही डॉ राजेश कुमार सुमन एवम अभिषेक मिश्रा शिशु को सौपी गई। 12 दिसंबर को महिला पुरुष कबड्डी, कुश्ती,खो-खो,भारतोलन, रस्सा-कस्सी,मयूजिकल चेयर आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।बैडमिंटन प्रतियोगिता का भी होगा आयोजन।सभी खेलों के लिए अलग-अलग पदाधिकारियो को दी गई जबाबदेही।

    जिला खेल पदाधिकारी सभी के साथ समन्वय कर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे।डीपीआरओ परिमल  कुमार कमिटी के संयोजक के रूप में आपने सौपी गई जबदेही का निर्वहन करेगे।आपस मे समन्वय एवम आयोजन की सफलता को लेकर समिति के सदस्यों का एक व्हाट्सअप ग्रुप भी बनाया गया है।पूरे खेल आयोजन के दौरान एम्बुलेंस एवम फिजियोथेरेपिस्ट की भी व्यवस्था होगी।-डीपीआरओ

    Posted By:दीपक कुमार  व्याहुत

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad