• Breaking News

    सीतामढ़ी:आंगनबाड़ी:सेविकाये 5 दिसम्बर से अनिश्चित कालीन हड़ताल


    WAORS /हिंदी न्यूज़ बिहार/बैरगनिया
    कैमरामैन/पवन साह/रिपोर्टर/संजू गुप्ता

    बैरगनिया:बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के आवाहन पर 15 सूत्री मांगों के समर्थन में बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन शाखा बैरगनिया की सेविकाये 5 दिसम्बर से अनिश्चित कालीन हड़ताल कर केन्द्रों पर कार्य ठप्प कर दिया है। 

    ये भी पढ़े:-सीतामढ़ी :निर्वाचन साक्षरता क्लब कार्यशाला का आयोजन गोयनका कॉलेज में किया गया

    हड़ताल की शुरुआत परियोजना कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते हुए अपने मांगों के समर्थन में हमारी मांगें पूरी हो चाहे जो मजबूरी हो , हमारा बच्चा रो रहा है निकम्मा सरकार सो रहा है, लाल साड़ी करे पुकार मानदेय हो 18हजार , आंगनबाड़ी की नारी है नारी नही चिंगारी है, जहाँ नही जाय कोई गाड़ी वहाँ जाय आंगनबाड़ी आदि नारे लगा रही थी।

    ये भी पढ़े :-सीतामढ़ी:46 वां जिला स्थापना दिवस पर जिला मुख्यालय में आयोजित होगें कई खेल कूद प्रतियोगिता
    इस अवसर पर सेविकाओं को सम्बोधित करते हुए संयोजक देवेन्द्र सिन्हा ने कहा कि सरकार के दमनकारी नीतियों और शोषण से 4 घण्टे अंशकालिक की जगह 8 से 10 घण्टे कार्य कर सेविकाएं अपने पोषक क्षेत्र की कुपोषण दूर करते हुए स्वयं कुपोषित हो चुकी है । 

    ये भी पढ़े ;-सीतामढ़ी:राजनीति जनहित का विषय ना होकर स्वहित का विषय बन चुका है,माधव चौधरी

    मानदेय इतना कम है की महंगाई के इस दौर में सेविकाएं सही ढंग से अपने एक बच्चे का स्कूल की फीस भी नहीं भर सकती ना ही पूरा परिवार भरपेट  खाना खा सकती है।मौके पर कई सेविकाओं ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

    Posted By:सुमित कुमार 

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad