• Breaking News

    खुशखबरी :दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का रजिस्ट्रेशन आज से


    WAORS /हिंदी न्यूज़/राष्ट्रिय राजधानी क्षेत्र /दिल्ली

    बुजुर्गों के लिए दिल्ली सरकार की ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना' के लिए बुधवार से पंजीकरण शुरू हो जाएगा। योजना में पहले आओ पहले आओ के आधार पर चयन होगा। हर एक यात्रा में अधिकतम 1000 लोग शामिल होंगे। वरिष्ठ नागरिक वेबसाइट (आज लॉन्च होगी) पर पंजीकरण कर सकते हैं। इसके अलावा, जिले में बने ई-डिस्ट्रिक केंद्र और विधायक के कार्यालय में जाकर भी पंजीकरण करा सकता है। 

    यात्रियों के साथ डॉक्टरों की टीम
    यात्रियों के साथ डॉक्टरों की टीम, पैरामेडिकल स्टाफ के अलावा तीर्थ यात्रा विकास समिति की ओर से प्रत्येक बोगी में दो-दो वॉलंटियर्स होंगे। किसी यात्री की उम्र 70 साल से अधिक है तो वह अपने साथ एक सहयोगी ले जा सकते हैं।
    आवेदन के लिए ये जरूरी
    -60 साल या इससे अधिक उम्र हो .
    -स्वास्थ्य जांच का प्रमाण पत्र लगेगा.
    - दिल्ली का निवासी होना चाहिए .
    - मतदाता पहचान पत्र होना जरूरी.
    - पंजीकरण के साथ शपथ पत्र देना होगा सभी सूचना सही है.
    - स्थानीय विधायक का प्रमाण पत्र .
    कहां तक की यात्रा कर सकेंगे
    वैष्णो देवी का पांच दिन का ट्रिप। 
    अमृतसर-वाघा बार्डर-आनंदपुर साहिब का ट्रिप भी पांच दिन का होगा। 
    इसके अलावा मथुरा-वृंदावन-आगरा-फतेहपुर सिकरी, हरिद्वार-ऋषिकेश-नीलकंठ और पुष्कर-अजमेर के चार-चार दिनों के ट्रिप हैं।
    8500 रुपये खर्चा आएगा प्रति व्यक्ति का हर यात्रा पर। यह सारा खर्च सरकार उठाएगी.
    77 हजार बुजुर्गों को ही यात्रा कराई जाएगी योजना के तहत एक साल में 
    1100 लोगों का चयन किया जाएगा सालभर में एक विधानसभा से 
    Posted By:दीपक कुमार  व्याहुत

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad