• Breaking News

    घर-घर जाकर होगी मतदाताओं पहचान ,31 अगस्त तक करवा ले पहचान पत्र में सुधार


    We News24 Hindi »पटना बिहार
    ब्यूरो संवाददाता अमिताभ मिश्रा           

    पटना :मतदाताओं की घर-घर जाकर पहचान का अभियान शुरू होगा। इसके पहले चरण में एक अगस्त से 31 अगस्त तक मतदाता वोटर आइकार्ड के अलावा दूसरा पहचान पत्र देकर किसी तरह का संशोधन करा पाएंगे। इससे सही मतदाताओं का नाम ही मतदाता सूची में रहेगा। साथ ही किसी तरह की गड़बड़ी भी समाप्त हो जाएगी। इस प्रक्रिया के पूरा होने पर एक से 30 सितंबर तक बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं की पहचान करेंगे।


    ये भी पढ़े :सीतामढ़ी कुदरत के दोहरे मार ने जिले की तस्वीर बदल कर रख दी ,बाढ़ के वजह से लोगो का जीना मुहाल हो गया है


     बीएलओ की रिपोर्ट के आधार पर मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन होगा। यह प्रकाशन 15 अक्टूबर को होगा। इस तिथि से 18 वर्ष से ऊपर के नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए आवेदन दे सकेंगे। 30 नवंबर तक ये आवेदन लिए जाएंगे। अगले वर्ष एक जनवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। आयोग ने जारी निर्देश में कहा कि हर हाल में मतदाता दिवस (25 जनवरी) से पहले मतदाता सूची का प्रकाशन अनिवार्य होगा।

    गौरव कुमार द्वारा किया गया पोस्ट

    VIDEO:-

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad