• Breaking News

    बाढ़ राहत की राशि नहीं मिलने पर बाढ़ पीडित ने जमकर किया हंगामा ,देखे वीडियो


    We News24 Hindi »नई दिल्ली       
    कैमरामैन पवन साह के साथ ब्यूरो संवाददाता अशफाक खान की रिपोर्ट 

    सीतामढ़ी :बाढ़ राहत की राशि नहीं मिलने से नाराज बाढ़ पीड़ित ने गुरुवार को सीतामढ़ी राजोपट्टी मे लोगो ने राहत व बचाव कार्य को लेकर हंगामा किया। करीब कई  घंटे के बाद सीओ  समीर कुमार सरन ने  बाढ़ प्रभावित लोगो को समझा-बूझाकर शांत कराया। 

    ये भी पढ़े :बिहार में भारी बारिश का अलर्ट,सीतामढ़ी जिले में सैकड़ो मकान अभी भी पानी के गिरफ्त में :VIDEO

    बाढ़ प्रभावित लोगों ने बतया की अभी तक  कोई अधिकारी देखने तक नहीं आये । साथ ये भी बतया की  कि शहर के  वार्ड नंबर 18,14,13 और 9  में तक़रीबन  सभी लोगो का घर  बाढ़ के पानी में डूब चूका है। लोगों को घर से निकलना मुश्किल है। इसके वावजूद प्रशासन के तरफ से अभी तक कोई मदद नहीं मिली है और नहीं कोई जनप्रतिनिधि ही सुध लेने आया है |   

     भी पढ़े :कर्नाटक में बीजेपी नहीं बाना रही है सरकार,लग सकता है राष्ट्रपति शासन ,जाने क्यों नहीं बन रही है सरकार

    तैयारी की खुली पोल|बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर भले ही प्रशासन दावा ठोंक रही है, लेकिन इस बार आई बाढ़ आपदा से मची तबाही प्रशासनिक बाढ़ पूर्व तैयारियों की पोल खोल दी है। बांधों पर रेन कट के कारण कई स्थानों पर रिसाव के कारण दर्जनों गांव बाढ़ से प्रभावित हो चुका है।

    काजल कुमारी द्वारा किया गया पोस्ट 

    VIDEO :-




    Post Top Ad

    Post Bottom Ad