• Breaking News

    वैशाली के लालगंज में मवेशी हड्डियों अवैध कारोबार इलाके में चोरी छूपे चल रहा है बुचडखाने


    We News 24 Hindi » वैशाली.बिहार
    ब्यूरो  संवाददाता नागमणि की रिपोर्ट  

    वैशाली :जिले के लालगंज प्रखंड थाना क्षेत्र में आज हिन्दू पुत्रों ने मवेशी कि हड्डी व्यवसाई गिरोह को धर दबोचा।  लालगंज  के अगरपुर वार्ड नंबर 11 से  हिन्दू पुत्रों ने भाड़ी मात्रा में  ट्रकों पर लदी मवेशी  कि हड्डियां  जब्त कि है । लालगंज में अवैध ढंग  से  वर्षो से बूचड़खाना चलाऐ  जा रहे थे। जिसे हिन्दू पुत्र संगठन  ने ईसकी शिकायतें जिला प्रशासन से मिलकर आवेदन  देकर  रोक लगाई थी।  

    ये भी पढ़े :बिहार में भारी बारिश के वजह से रेल परिचालन ठप्प

    लेकिन उसके  बावजूद भी बूचड़खाने चोरी  चुपके  से चलाई  जा रही है। जिसका उदहारण  आज दिखने को  मिली  है। लालगंज थाना क्षेत्र के अगरपुर वार्ड नंबर 11  में अवैध बूचड़खाना से एक ट्रक गाय भैंस बैल बछड़ा इत्यादि का हड्डी हिंदू पुत्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने बरामद कर लालगंज थाना प्रभारी को हवाले कर दिया छह कारोबारी भी पकड़े गए हैं पूर्व में 2017 में लालगंज बूचड़खाने को हिंदू पुत्र संगठन द्वारा उसे बंद कराया गया एवं मजिस्ट्रेट द्वारा उन्हें सील भी कराई गई थी। 

    VIDEO:-


    15 दिन पहले एसपी साहेब द्वारा हिंदू पुत्र संगठन ने कंप्लेन कर की लालगंज बूचड़खाने में फिर से गोवंश की हत्या हो रही है लालगंज थाना प्रभारी ने पहुंचकर वहां जांच कर किसी भी प्रकार का उन्होंने बताया कि यहां  गाय की हत्या नहीं हो रही है यह पूर्ण रूप से बंद है मगर फिर यह एक ट्रक हड्डी गाय की लालगंज में बरामद कैसे हुई यह जांच का विषय बनता है दोपहर में  एक ट्रक पर लदी गाय भैंस बैल बछड़ा इत्यादि का हड्डी हिंदू पुत्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने बरामद कर लालगंज थाना प्रभारी को हवाले कर दिया छह कारोबारी भी पकड़े गए हैं|

     पूर्व में 2017 में लालगंज बूचड़खाने को हिंदू पुत्र संगठन द्वारा उसे बंद कराया गया एवं मजिस्ट्रेट द्वारा उन्हें सील भी कराए गए थे 15 दिन पहले एसपी साहेब द्वारा हिंदू पुत्र संगठन ने कंप्लेन कर की लालगंज बूचड़खाने में फिर से गोवंश की हत्या हो रही है लालगंज थाना प्रभारी ने पहुंचकर वहां जांच किए मगर वहां पर किसी भी प्रकार का उन्होंने बताया कि यहां  गाय की हत्या नहीं हो रही है यह पूर्ण रूप से बंद है मगर फिर यह एक ट्रक हड्डी गाय की लालगंज में बरामद कैसे हुई यह जांच का विषय बनता है |

    गौतम कुमार द्वारा किया गया पोस्ट 

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad