• Breaking News

    आगामी विधानसभा चुनाव के लिए संगठन ने बनाई रणनीति

    We News 24 Hindi »कटिहार,बिहार
    नागमणि  की रिपोर्ट  

    कटिहार- बलरामपुर प्रखंड के महिशाल पंचायत में पूर्व मुखिया एवं पूर्व प्रत्याश्री  निरंजन दास के निजी आवास में राजवंशी कल्याण परिषद द्वारा बैठक आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता बसंत कुमार दास ने की जिसमें विभिन्न मुद्दे पर चर्चा की गई राजबंशी समुदाय को विभिन्न राज्यों की भांति मेघालय,बंगाल, त्रिपुरा बिहार के राजबंशी को भी एसटी का दर्जा मिले संपूर्ण भारत में राजवंशी  समुदाय को एसटी का दर्जा दिया जाए ।



    अगर केंद्र सरकार या राज्य सरकार राज्य एसटी दर्जा नहीं देता है  तो केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के विरुद्ध धरना प्रदर्शन करेगें ।आगामी विधानसभा बलरामपुर,प्राणपुर,कदवा से प्रत्याशी खड़ा करेंगे ।

    ये भी पढ़े :पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के पास अब गिनती के दिन बचे

    संगठन को मजबूत बनाने के लिए बूथ स्तर के  तैयारी में जुट गए हैं। इस मौके पर प्रत्याश्री  निरंजन दास, मुखिया मानिक चंद्र दास, पंचायत समिति सदस्य ,वैद्यनाथ दास ,परिमल दास कार्तिक दास,अमित सिंह, कपिल देव दास, प्रणव कुमार दास श्रीपति सिंह,यमुना सिंह,अमित सिंह, रमेश सिंह,अजय सिंह,बोसन सिंह,धीरज कुमार दास आदि उपस्थित थे।

    रौशन कुमार गुप्ता द्वारा किया गया पोस्ट 

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad