• Breaking News

    BHUBANESWAR:1 लाख रुपए घूस लेते हुए IAS अधिकारी गिरफ्तार

    We News 24 Hindi »भुवनेश्वर,उड़ीसा 

     BHUBANESWAR:एक आईएएस अधिकारी को विजिलेंस की टीम ने एक लाख रुपए रिश्वत लेते हुए भुवनेश्वर से  गिरफ्तार किया  है. विजिलेंस की टीम ने रंगेहाथ अधिकारी विजय केतन उपाध्यास को गिरफ्तार किया है. विजय 2009 बैंच के अधिकारी हैं.

    बिल पास कराने के नाम मांगा था रिश्वत
    बताया जा रहा है कि अधिकारी ने एक बिल पास कराने के नाम पर एक लाख रुपए रिश्वत ले रहा था. इस दौरान ही टीम ने गिरफ्तार कर लिया. आईएएस अधिकारी फिलहाल ओडिशा सरकार में हॉर्टीकल्चर डिपार्टमेंट में निदेशक पर पर कार्यरत हैं. घटना के बाद एंटी करप्शन एजेंसी ने उनके ऑफिस, सरकारी आवास और बालासोर स्थित पैतृक निवास पर भी छापेमारी की. 

    ये भी पढ़े :PATNA:बिक्रम पुलिस ने एक ट्रक से 21900 बॉटल शराब बरामद की

    UPSC की परीक्षा में आया था 5वां रैंक
    अधिकारी पढ़ाई में काफी तेज रहे हैं. लेकिन वह अपनी ईमानदारी के मामले में काफी कमजोर नजर आए. 2009 बैच के ओडिसा कैडर के अधिकारी विजय केतन उपाध्याय 2008 के सिविल सेवा परीक्षा में पांचवीं रैंक हासिल की थी. फिलहाल अधिकारी से पूछताछ हो रही है. बता दें कि अक्टूबर में सरकार ने मो सरकार एप की शुरूआत की थी. इसके माध्यम से लोग शिकायत करते हैं. इस एप पर ही इस अधिकारी के बारे में शिकायत मिली थी. जिसके बाद यह कार्रवाई हुई.

    नागमणि की रिपोर्ट 

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad