• Breaking News

    VAISHALI:सरकारी कामो में रूकावट डालने वाले के खिलाफ तीसरा आवेदन IAS अधिकारी को दिया

    We News 24 Hindi »वैशाली,बिहार

    वैशाली: जिले के लालगंज प्रखंड  के खरौना पंचायत के वार्ड दस में सात निस्चय योजना के तहत के कार्य योजना में बाधा पहुंचाने और कार्य नही करने देने के सम्बंध आवेदक वार्ड दस के वार्ड सदस्य समेत दर्जनों ग्रामीणों ने हस्ताक्षरयुक्त अपना तीसरा आवेदन प्रशिक्षु आईएस पदाधिकारी सह सीओ वीडियो प्रभारी अमृशा बैंस को दिया है.

    ये भी पढ़े -PATNA:11 हजार इमानी वाले "माँ विंध्यवासनी क्रिकेट टुर्नामेंट" यूवा राजद नेता सुनील यादव किया भव्य उद्घाटन


    आवेदक ने लिखा है की प्रखंड में यह तीसरा आवेदन है.जिसके वावजूद गांव के ही स्थानीय लोग कार्य बाधा पहुँचा रहे है.आवेदन मिलते ही अमृशा  बैंस ने आवश्यक कार्यवाई करने का निर्देश देते हुए अविलंब कार्य मे बाधा पहुंचानेवाले पर जांचोपरांत प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.सांथ ही स्पोर्ट वेरीफिकेशन करने का भी आश्वाशन दिया है.


    ये भी पढ़े -DELHI:मंगलवार सुबह जूते बनाने की एक फैक्टरी में लगी आग ,दमकल की 26 गाड़ियां मौके पर

    बताते चले पास के ही एक व्यक्ति सुनील सिंह द्वारा जबरन सरकारी कार्यो में बाधा पहुंचाया जा रहा है.सांथ ही तरह तरह के धमकी वार्ड सदस्या को दी जा रही है.थकहार कर सदस्या और उसके पति राजीव कुमार सिंह ने प्रखंड स्तर पर कार्य नही होने पर वरीय अधिकारी से अपील करने की बात बतायी है|

    दीपेंदर राठी द्वारा किया गया गया पोस्ट 

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad