• Breaking News

    Patna:बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत निकला जन समाधान रथ डीएम ने दिखाई हरी झंडी

    We News 24 Hindi »बिहार,राज्य
    पटना /ब्यूरो संवाददाता राजकुमार   

    पटना: डीएम कुमार रवि ने समाहरणालय परिसर से बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के अभियान के तहत जिला में व्यापक प्रचार-प्रसार एवं प्रदर्शन हेतु जन समाधान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

     जन समाधान रथ के माध्यम से अनुमंडल, प्रखंड एवं पंचायतों में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के संबंध में आम नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से व्यापक प्रचार प्रसार किया जायेगा। जन समाधान रथ प्रथम चरण में बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत बख्तियारपुर, अथमलगोला, बेलछी, बाढ़, पंडारक, मोकामा एवं घोसवरी में जायेगी। जन समाधान रथ द्वितीय चरण में पटना सिटी अनुमंडल अंतर्गत पटना सदर, फतुहाँ, दनियावाॅ एवं खुशरूपुर में जायेगी।

     तृतीय चरण में पटना सदर अनुमंडल अंतर्गत पटना सदर में तथा चतुर्थ चरण में मसौढ़ी अनुमंडल अंतर्गत मसौढ़ी में प्रचार रथ जायेगी। अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर, पटना सिटी, बाढ़, मसौढ़ी तथा अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, पटना सदर, पटना सिटी, बाढ़ एवं मसौढ़ी को निर्देश दिया कि अनुमंडल क्षेत्र अन्तर्गत प्रखंडों में जन समाधान रथ के माध्यम से बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के संबंध में आम नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से व्यापक प्रचार-प्रसार रूट चार्ट के अनुसार किया जाय। प्रखंडों में व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु वाहन संख्या एवं प्रखंड का नाम अंकित किया गया है। 

    प्रचार-प्रसार के लिए संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी नामित किये गये हैं। समाधान रथ द्वारा किये जाने वाले प्रचार-प्रसार के अवसर पर संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने क्षेत्र में संबंधित वाहनचालक को रूट चार्ट (मार्ग तालिका) उपलब्ध कराते हुए मार्गदर्शन हेतु कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे। इस आशय का निर्देश संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अनुमंडल पदाधिकारी अपने स्तर से देंगे, ताकि प्रचार-प्रसार के अवसर पर किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो। 

    जन समाधान रथ से व्यापक प्रचार-प्रसार दिनांक-21.02.2020 से चार चरणों में लगातार किया जाएगा।जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रचार-प्रसार प्रदर्शन हेतु दिये गये आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करेंगे।

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad