• Breaking News

    वैशाली:जन स्वास्थ्य कल्याण समिति के तत्वधान में किसान सम्मान समारोह का उद्घाटन

    We News 24 Hindi»बिहार/राज्य
    वैशाली /ब्यूरो संवाददाता नागमणि 

    वैशाली: जिले में बिहार सरकार के मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार कृषि पशु,मत्स्य  संसाधन विभाग ने मदरना में जन स्वास्थ्य कल्याण समिति के तत्वधान में किसान सम्मान समारोह का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार के अगुवाई में सरकार की प्राथमिकता सूची में कृषि विभाग है . वर्ष2008एवं 2012 में उनके नेतृत्व में कृषि रोड मैप लाया गया. 

    ये भी पढ़े-DELHI:दिल्ली के भजनपुरा में CAA को लेकर हिंसक झड़प में हेड कॉन्स्टेबल के साथ एक प्रदर्शनकारी की मौत

    जिससे बिहार के किसानों की आमदनी बढ़ी.इसी का नतीजा हुआ कि भारत सरकार द्वारा बिहार सरकार को पांच बार राष्ट्रीय कृषि कर्मण पुरस्कार मिला.इस का श्रेय किसानों को मिलता है.एक ओर जहां देश का जवान अपनी जान हथेली पर रखकर  देश की सुरक्षा में लगा हुआ रहता है. उसी तरह किसान जो हमारे अन्नदाता है.अपनी जान हथेली पर रखकर, बाढ़ सुखा जलवायु परिवर्तन ने खेती करते हैं.आज खेती एक चुनौती बनकर हमारे सामने है. हमारी सरकार बदलते मौसम के साथ खेती कैसे की जाए इसके लिए किसानों को प्रशिक्षण दे रहे हैं एक दर्जन जिला में अभी इस तरह के प्रशिक्षण चल रहे हैं.

    ये भी पढ़े-Donald Trump's India Visit:अपनी पत्नी के साथ मोहब्बत की यादगार निशानी ताज महल का दीदार करंगे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

    अभी दूसरे देश से आए हुए फॉल आर्मी वर्मजो  मक्के के दाने को खा जाता है से भी किसान त्रस्त हैं। मौसम के अनुरूप बदलते परिवेश में हमें बदलना होगा.अब खेती के लिए मिट्टी का जांच आवश्यक है इसके लिए हम मिट्टी जांच कर  किसान हेल्थ कार्ड मुहैया करा रहे हैं. कारण एक करोड़ 20 लाख किसान का निबंधन कराया गया है और पीटी के माध्यम से उन्हें भुगतान होगा.।सिंचाई की समस्या करते हुए कहा कि डीजल महंगा हो गया है. हमें हर जगह बिजली पहुंचा रहे हैं लेकिन हम उर्जा सोलर के माध्यम से खेती करेंगे. प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की चर्चा करते हुए कहा कि 8 लाख 85 हजार किसानो.................

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad