• Breaking News

    COVID 19 effect :दिल्ली की सड़कों पर दिखा ‘जनता कर्फ्यू’ का असर,लोगो ने थाली घंटी और शंख बजाकर किया जय घोष ,देखे वीडियो

    We News 24 Hindi »दिल्ली/राज्य
    NCR/ब्यूरो संवाददाता कविता चौधरी

    नई दिल्ली :कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर आज (22 मार्च) सुबह से ही ‘जनता कर्फ्यू’ का असर दिखना शुरू हो गया। दिल्ली और NCR की रफ्तार रविवार को पूरी तरह से थमी नजर आ रही थी। प्रमुख बाजारों से लेकर प्रमुख मार्गों पर पसरा सन्नाटा प्रधानमंत्री की अपील को सार्थक बना रहा है।

    ये भी पढ़े-COVID 19 effect :कोरोना वायरस से बिहार में 38 साल के युवक की मौत,भारत में कोरोना वायरस से मरने की वालों की संख्या 6

    जनता कर्फ्यू’ के कारण दिल्ली के सड़कों पर लोग न के बराबर ही दिखे। इसके साथ ही वाहनों की संख्या में भी कमी देखने को मिली। सुबह की शुरुआत से ही दिनभर व्यस्त रहने वाले बाजार, , रेलवे स्टेशन, और सड़कें खाली रहीं।


    सार्वजनिक वाहनों में भी बेहद कम लोग दिखे। सड़कों पर ऑटो की कम संख्या बता रही थी लोग जरूरत होने पर ही मजबूरी में यात्रा करने को निकल रहे हैं


    Uttarakhand: People come out on their terraces and balconies to clap, clang utensils and ring bells to express their gratitude to those providing essential services amid. . Visuals from Dehradun





    ये भी पढ़े-COVID 19 effect :केंद्र सरकार ने मास्क और सेनेटाइजर का दाम किया निर्धारित ,अधिक दाम में नहीं बेचने पर होगी कार्यवाही

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुरोध पर लोग  आज के दिन के अपने-अपने घरों पर रहेंं  इस महामारी के समय में अपनी सेवाएं दे रहे सभी राष्ट्र रक्षकों (डॉक्टर, नर्स, पुलिस कर्मी, मीडियाकर्मी, समाजसेवी, डिलीवरी करनेे वाले, सफाई कर्मी आदि) का अपने-अपने घरों की छत, खिड़की या दरवाजों पर खड़े होकर ताली, थाली, शंख या घंटी बजाकर लोगो जनता कर्फ्यू में लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और कोरोनावायरस की जंग में जीत का जयघोष करने के लिए शाम के 5 बजते ही अपने घरों की छतों, खिड़कियों और बालकनी में शंख और तालियों के साथ थाली और घंटे बजाये।


    Header%2BAid


    Whats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने Mobile में save करके इस नंबर पर Missed Call करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi  और https://twitter.com/Waors2 पर पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें।

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad