• Breaking News

    गोपालगंज के रोहित जायसवाल को न्याय मिलने की उम्मीद जगी ,DGP ने किया कटैया थाना प्रभारी अश्विन तिवारीको निलंबित



     We News 24 Hindi »बिहार/राज्य

    गोपालगंज /ब्युरो रिपोर्ट

    बिहार :गोपालगंज जिले के के अंतर्गत बेलाडीह कटेया थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए रोहित जयसवाल की हत्या पूरे देश में सुर्खियों पर है इस हत्याकांड की जांच करने के बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे कटैया पहुंचे उन्होंने उस नदी के किनारे भी गए जहां से रोहित जयसवाल के शव को बरामद किया गया था |

    आपको बताते चले की ये घटना बिहार के गोपालगंज जिले के अंतर्गत बेलाडीह की है | राजेश जयसवाल पकोड़े का ठेला लगाकर अपना और अपने परिवार का पेट पालता था | 28 मार्च के दिन कुछ लड़के ने उसके बेटे रोहित जयसवाल को क्रिकेट खेलने के लिए बुलाकर ले गया जब देर शाम रोहित वापस नहीं आया तो रोहित के माता पिता इस ढूढ़ने लगे लेकिन कही भी उसका अता पता नहीं चल सका अगले अगले दिन उसका शव सके घर से तक़रीबन पांच किलोमीटर दूर यूपी बिहार बॉर्डर पर एक नदी में मिला |

    मृतक रोहित जायसवाल के पिता राजेश जायसवाल ने कटेया थाना गए रिपोर्ट दर्ज कराने पर थाना इंचार्ज अश्विनी तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की और मृतक के पिता को सलाह देने लगे की FIR दर्ज मत कराओ सरकार से4 लाख मुआवजा और दोषी के परिजनों से 4 लाख दिला देंगे | इससे राजेश जायसवाल ने माना कर दिया |

    फिर दूसरी बार राजेश जायसवाल अपनी पत्नी के साथ थाने गए तो थानेदार अश्विन तिवारी ने उनके साथ बहुत ही अभद्र व्यवाहर किया उनकी पत्नी और राजेश को भद्दी भद्दी  गांलिया भी दिया जिसका वीडियो राजेश जयसवाल ने हमे भेजा है उसमें अश्विन तिवारी  साफ साफ कहते नजर आ रहे है की तुमको जान का डर है तो दुसरे जगह चले जाओ निचे दिए गए वीडियो में सुने 


    रोहित की बहन ने एक विडियो बनाया है जिसमे उसने इन्साफ ना मिलने की बात की है और कहा है अगर आगे भी ऐसा ही हुआ तो पूरा परिवार ख़ुदकुशी कर लेगा | उस मासूम बच्ची ने पुलिस पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है | जब ये वीडियो शोशल मिडिया पर वायरल हुआ और कलवार समाज के सभी उपवर्गों के द्वारा  पूर्व देश से सोशल मिडिया पर आवाज उठा तो शासन प्रशासन हरकत में आया |


    और उसी आवाज का असर है जो बिहार के DGP डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय विजय कुमार वर्मा गोपालगंज पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी मामले की जांच करने पहुंची अधिकारियों ने घटना को एक बिंदु से जांच की उसके बाद से भी मुलाकात की और उन लोगों का सत्या कांड के पूरी तरह निष्पक्ष जांच में जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी |

    आप लोग पुलिस और न्याय पर भरोसा रखिए आप लोगों को जरूर मिलेगा वहीं डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के आदेश के बाद से गोपालगंज पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने थाना प्रभारी अश्विन तिवारीको निलंबित कर दिया गया | 


    अखिल भारतीय जयसवाल सर्ववर्गीय  महासभा के के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष युवा प्रभारी एडवोकेट शैलेन्द्र जयसवाल ने ने कहा की इस घटना की जितनी निंदा की जाय उतना ही कम है साथ ही उन्होंने कहा की अब हमे उम्मीद है की रोहित जायसवाल के साथ बिहार के DGP न्याय करेंगे |

    Header%2BAid
    Whats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने Mobile में save करके इस नंबर पर Missed Call करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi  और https://twitter.com/Waors2 पर पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें।

     

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad