ये है बिहार पुलिस, जो खुद ही लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे है
We News 24 Hindi »बिहार/राज्य
मधेपुरा/ललित भगत की रिपोर्ट
मधेपुरा: कोरोना वायरस के कारण उपजे संकट के बाद सम्पूर्ण देश में लॉक डाउन लागू है.मधेपुरा प्रशासन भी दो पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद मुस्तैद है लेकिन इस लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए तैनात किये गये कुछ पुलिसकर्मी ही इसकी धज्जी उड़ा रहे हैंं।
ये भी पढ़े-महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार मुश्किलो के घेरे में
शनिवार को कुछ ऐसा ही नजारा जिला मुख्यालय के मस्जिद चौंक केनरा बैंक एटीएम के पास स्थित चेक पोस्ट पर दिखा।मजिस्ट्रेट साहब और वहां तैनात दारोगा अपने संरक्ष्ण में महिला पुलिसकर्मियों को दुकान खुलवा अंदर खरीदारी करवाते नजर आये।चेक पोस्ट स्थित एक जूते की दूकान को पुलिसकर्मियों ने खोलवाकर काफी देर तक बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किये खरीदारी करते रहे।
ये भी पढ़े-हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक कर्नल, एक मेजर,एक पुलिस ऑफिसर समेत 5 जवान शहीद
लोगों को जानकारी मिलने के बाद हो हल्ला मचने लगा और लोग आक्रोशित होने लगे कि किस परिस्थिति में पुलिसकर्मियों के लिए जूते का दुकान खुलवायी गयी है और लॉक डाउन में बिना सोशल डिस्टेंसिंग के खरीदारी की जा रही है।बाद में इसकी सूचना स्थानीय पत्रकारों को भी दी गयी। पत्रकार जब वहां पहुंचे तो वे लोग झटपट दुकान से निकल भगने लगे।
ये भी पढ़े-Jharkhand: कोरोना के नाम पर स्वास्थ्य कर्मी और अधिकारियो का अमानवीय व्यवहार ,गर्भवती को नहीं मिली एम्बुलेंस
इस मामले में जब सदर अनुमंडलाधिकारी वृंदा लाल से बात की गयी तो उन्होंने जाँच कर कार्रवाई करने की बात कही। घटना के सम्बन्ध में मधेपुरा पुलिस अधीक्षक संजय कुमार को भी जानकारी दे दी गयी है।
