• Breaking News

    कोलकाता :बरुईपुर नगर पालिका के वार्ड नंबर 4 का हाल बेहाल,किसी अधिकारी,नेता,पार्षद को इनकी फ़िक्र नही





    We News 24 Hindi » पश्चिम बंगाल/राज्य

    कोलकाता से सोमसुभरा रॉय की रिपोर्ट।

    कोलकाता : बरुईपुर नगर पालिका के वार्ड नंबर 4 के पाल नगर पालिका की ईस कोरोना संकट काल में लापरवाही के कारण एक गंभीर स्थिति बनी हुयी  है। ये हालत सिर्फ  बरूईपुर में ही नहीं, बल्कि ईस नगरपालिका के अंतर्गत आने वाले  दक्षिण 24 परगना के अधिकतम वार्डो  का यही दुर्दशा  है। नालियां ठसाठस भरा हुआ  हैं नाली से  पानी नहीं गुज़र पा  रहा है।  वैसे भी अभी पूरी दुनिया में  वैश्विक कोरोना महामारी से लोग जूझ रहे रहे बारिश के मौसम के वजह से डेंगू, चिकनगुनिया जैसे खतरनाक बीमारी के डर के साये में जी रहे है लोग  | 

    इसके बावजूद बरुईपुर नगर पालिका के अधिकारी और जनप्रतिनिधि कुंभकर्ण की नींद में सो रहे है काफी समय से ईस क्षेत्र में सफाईकर्मी नहीं आ रहे है |  जिसके वजह से  सड़कों के किनारे लंबे लंबे घास देखे जा सकते है घास की वजह से  संकरी गलियों से लोगो का गुजरना मुश्किल हो गया है |  जब से लॉकडाउन लगा है कई दफा नगरपालिका में यहां के लोग शिकायतें कर चुके है उसके बाद भी किसी भी सफाईकर्मी  को नहीं भेजा गया ।  

    ये भी पढ़े-आज से शुरू हो गया गंडक बराज पर मरम्मत कार्य, नेपाल ने दी अनुमति

    वी न्यूज़ 24 के संवाददाता ने जब लोगो से बात की तो पढ़े लोग क्या कह रहे है 

     नगर पालिकाओं के उच्च अधिकार के लिए लोगो का सवाल।  क्या 100 दिन का कार्यकर्ता छुट्टी में है?  अगर इलाकों में कोरोना,डेंगू,चिकनगुनिया जैसी महामारी फैलती है तो इसका जिम्मेदार कौन ?। क्या सासन प्रशासन की आँखें बंद है जो   अम्फान तूफान आने के बाद मलबे से इलाके  के सभी नाली अवरुद्ध हो गया इसके बाद भी सफाई क्यों नहीं कराया  गया  ?

    ये भी पढ़े-पटना में भोजपुरी सिंगर रंजन कुमार की हत्या से हड़कंप, गुस्साए लोगों ने जमकर किया बवाल


    ईस मोहल्ला   के निवासियों ने का कहना है की उनके स्थानीय पार्षद सभी बातों का जवाब नहीं दे रहे हैं।  अब एक ही रास्ता बचा है  बड़े पैमाने पर आवेदन के के साथ-साथ  लोग   नगरपालिका के खिलाफ आंदोलन करेंगे ।


    हम अपने हर खबर कहते है  इसे पढ़े ही नहीं इसके खिलाफ आवाज़ भी उठाये और  इसे आगे भी शेयर करे जिससे आपके अधिकारियो को आंख खुले  और आपकी समस्या का समाधान हो | अगर आपके पास भी कोई समस्या या सुझाव है किसी अधिकारी या कर्मचारी के द्वारा किसी भी कार्य के लिए  पैसों की मांग की जाती हो तो नीचे  दिए गए नंबर पर आप सम्पर्क करे | हमारा मकसद है सच को उजागर करना |

    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad