• Breaking News

    Corona virus:देश के कोरोना योद्धाओं को पहली बार बच्चों ने किया नमन: राज विश्वकर्मा




    We News 24 Hindi »मुंबई 

    मुजम्मिल कीरिपोर्ट 


    मुंबई :विश्व के साथ साथ पूरा भारत निरंतर कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है l आए दिन लोग विभिन्न समस्याओं से लड़ रहे हैं ऐसे में हर कोई आम जनता के साथ-साथ  कोरोना योद्धाओं का हौसला अफजाई कर रहा है l 

    ये भी पढ़े-कोरोना वायरस प्रकोप:वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हवा में फ़ैल रहा कोरना


    विभिन्न फिल्मकार और निर्देशक शॉर्ट फिल्म म्यूजिक वीडियो के माध्यम से आम जनता के साथ-साथ कोरोना योद्धाओं जैसे डॉक्टर,पुलिस,समाजसेवी, नर्स जैसे लोगों के लिए गीत समर्पित कर रहे हैं लेकिन पहली बार निर्देशक राज विश्वकर्मा की म्यूजिक वीडियो "हमारा अभिमान" में देश के बच्चों ने कोरोना के योद्धाओं को यह गीत समर्पित कर उनका हौसला अफजाई किया है जिसे हाल ही में b4u म्यूजिक कंपनी ने रिलीज किया है जिसे दर्शकों और श्रोताओं के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है l 

    ये भी पढ़े-देवघर:कांवरियों को रोकने पर ,हुआ पुलिस पर पथराव


    म्यूजिक वीडियो की परिकल्पना और निर्देशन राज विश्वकर्मा ने किया है वहीं इसके गीतकार सलमान खान स्टारर हिंदी फिल्म दंगल के लेखक दिलीप शुक्ला है संगीतकार भानु पंडित,गायन अनीता भट्ट व भानु पंडित ,असिस्टेंट क्रिएटिव डायरेक्टर अभिजीत मिश्रा,प्रचार प्रसार त्रिलोका मीडिया नेटवर्क व संपादन यश विश्वकर्मा का हैl 

    ये भी पढ़े-बिहार की राजनीति में फैले भ्रष्टाचार,वंशवाद,जातिवाद,धर्म संप्रदाय झूठ तंत्र ,समाजसेवी गुड्डू बाबा

    ज्ञात हो कि राज विश्वकर्मा टीवी और फिल्म जगत का एक जाना माना नाम है, जिसने इसके पहले अंताक्षरी,सारेगामापा (ज़ी टीवी),राइजिंग स्टार (कलर्स),ओम शांति ओम (स्टार भारत),नाले नहले पे दहला (महुआ) जैसे दर्जनों रियलिटी शो में बतौर क्रिएटिव डायरेक्टर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है l

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad