• Breaking News

    पटना :सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन,आनिसाबाद डाँकघर में में लग रही भीड़



    We News 24 Hindi »बिहार/राज्य/ 

    पटना  से राज कुमार की रिपोर्ट

    पटना: बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 हजार पार कर गई है। अब तक कुल 11,111 लोग संक्रमित हुए हैं। पिछले 24 घंटे में 428 नए मरीजों की पुष्टि हुई है और 217 लोग स्वस्थ हुए हैं। अब तक 88 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ा है।


    पटना सिटी की 80% आबादी लॉकपटना सिटी इलाके में कोरोना का प्रकोप बढ़ने के बाद प्रशासन की सख्ती बढ़ गई है। क्षेत्र की 80 प्रतिशत आबादी लॉकडाउन की स्थिति में है। संक्रमण को रोकने के लिए 18 कंटेनमेंट जोन बना कर इलाके को 12 सेक्टर में बांटा गया है। वहीं आधा दर्जन से अधिक मोहल्लों को बफर जोन में शामिल किया गया है। इन क्षेत्रों को सील कर दिया गया है | 

    इसके  वावजूद आनिसाबाद डाँकघर में लोगो को कोरोना का कोई भय  नहीं दिख रहा है यंहा न कोई  सोशल डिसटेनसिंग का पालन कर रहे है नाही लोगो के मुंह पर मास्क दिख रहा है .आप तस्वीर में साफ -साफ देख सकते है  डाँकघर के काउंटर खिड़की पर लोग एक दुसरे के साथ-साथ खड़े नजर आ रहे है .

    ये भी पढ़े-कोलकाता: मास्क नियम के उल्लंघन करने पर चलेगा मुकदमा



    आपको बताते चले आनिसाबाद डाँकघर में काउंटर अंदर है जहाँ खड़ा रहने का जगह एवं लेन- देन में सुविधा होती है, और डाँक घर का वह दरवाजा बंद रहता है ।  एक खिड़की है जिसमें एक हाथ भी ठीक से अंदर नहीं जा सकता है , उस खिड़की पर मासिक आय का शुध जमा , आवर्ति खाता ,पी॰पी॰एफ़॰ , बचत खाता , सावधि जमा एवं अभिकर्ता के साथ पी॰एल॰आई॰ का भी एक हीं खिड़की पर जमा होता है । 

    ये भी पढ़े-बंगाल:बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर खुद की पुष्टि


    ऑफिस खुलने के बाद जमा एवं निकासी के लिए लोगो में अफरा-तफरी मच जाता है।  सोशल डिसटेनसिंग का खुलेआम धज्जी उड़ाया जा रहा है । इससे जमाकर्ता एवं  अभिकर्ता में करोना महामारी फैलने की बहुत ही जायदा आशंका है। इस बात को  डाकघर प्रबन्धन और प्रशासन दोनों नजर अंदाज कर रहे है |

    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad