• Breaking News

    मुजफ्फरपुर : अनशन पर बैठे लोगों की हालत बिगड़ी




    We News 24 Hindi »मुजफ्फरपुर/बिहार

    नीरज कुमार की रिपोर्ट


    मुजफ्फरपुर : लोक चेतना दल के द्वारा शुभंकरपुर पंचायत भवन परिसर में चल रहे आमरण अनशन शुक्रवार को चौथा दिन भी जारी रहा अनशनकारी चंदा देवी की की तबीयत बिगड़ती जा रही है, पेट एवं सिर में दर्द हो रही है‌। जिला प्रशासन की ओर से अब तक कोई पहल नहीं की गई है ना ही कोई स्वास्थ्य जांच हुआ। 

    शुभंकरपुर पंचायत में फैले भ्रष्टाचार को समाप्त करने के उद्देश्य से 5 सूत्री मांग को लेकर आमरण अनशन जारी है। अनशनकारी चंदा देवी ने कहा कि जब तक जिला प्रशासन दोषी आवास  सहायिका एवं जांच पदाधिकारी पर कार्रवाई नहीं करेगी तब तक मैं अनशन पर बैठी रहूंगी। अनशन को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन सचिव धनवंती देवी ने कहा कि जिला प्रशासन पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार करने वाले पदाधिकारी को बचाने में लगी हुई है, जो बहुत ही निंदनीय हैं ऐसी परिस्थिति में भ्रष्टाचार कैसे समाप्त होगा।

    ये भी पढ़े-बिना अनुमति भवन तोड़ने वालों पर हो एफआईआर

     

    सुशासन बाबू की सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। अनशन स्थल पर मुख्य रूप से शिव ज्योति देवी, डॉ राजेश कुमार साहू , आनंद कुमार झा, तरुण कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रामानंद भगत इतवारी बाबा चंदा देवी, राकेश कुमार साहनी, मोहम्मद सजमुल  नागेश्वर राय मिथिलेश देवी, रामानंद प्रसाद, सुनील कुमार, वीरेंद्र कुमार यादव, विकास कुमार, पिंकी देवी पूनम देवी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।



    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें





    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad