• Breaking News

    सीतामढ़ी दूसरी चरण मतदान के लिए सोमवार को पांच प्रत्याशियों ने नामांकन किया




    We News 24 Hindi »सीतामढ़ी/बिहार

    पवन साह की रिपोर्ट 


    सीतामढ़ी : बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर द्वितीय चरण में होने वाले मतदान के लिए सोमवार को पांच प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। सीतामढ़ी विधानसभा से महागठबंधन के राजद प्रत्याशी सुनील कुमार कुशवाहा ने सदर अनुमंडल कार्यालय में नामांकन दाखिल किया। उनके साथ कांग्रेस विधायक अमित कुमार टुन्ना, राजद के प्रदेश नेता व पूर्व जिलाध्यक्ष शफीक खां, युवा राजद जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार यादव, कांग्रेस सेवादल के डॉ.राजीव कुमार काजू, युवा राजद के प्रदेश नेता हरिओमशरण नारायण, सीतामढ़ी विधानसभा युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अफजल राणा तथा जिला पार्षद संजय कुमार थे। 

    ये भी पढ़े-गोपालगंज प्रशासन नामांकन को लेकर दूसरे दिन भी रहा चौकस


    इधर, रुन्नीसैदपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी पंकज कुमार मिश्रा ने समाहरणालय में नामांकन पर्चा दखिल किया। उनके साथ सांसद सुनील कुमार पिटू, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रो.उमेशचंद्र झा, गाढ़ा मंडल अध्यक्ष विजय कुमार झा, रुन्नीसैदपुर मंडल अध्यक्ष शशिरंजन कुमार, युवा जदयू प्रदेश महासचिव अमित सहाय, कोआही मंडल अध्यक्ष कामेश्वर राय, पूर्व भाजपा कोषाध्यक्ष रामायण कुमार, पप्पू कुमार थे। इसके अलावा रुन्नीसैदपुर विधानसभा क्षेत्र से ही हिदुस्तान संपूर्ण आजादी पार्टी के सोनेलाल साह व निर्दलीय लव यादव ने नामांकन दाखिल किया। 



    जबकि, बेलसंड विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित जदयू से स्थानीय विधायक सुनीता सिंह चौहान ने बेलसंड अनुमंडल कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ सांसद सुनील कुमार पिटू, पूर्व सांसद नवल किशोर राय, डॉ.साजिद अली खान, किरण गुप्ता, अरुण सिंह आदि थे।


    ये भी पढ़े-Bihar Opinion Poll:बिहार में फिर बन सकती है NDA की सरकार ,पर नितीश पर BJP भारी


    रुन्नीसैदपुर को भ्रष्टाचार मुक्त कराना पहली प्राथमिकता : पंकज
    सीतामढ़ी: 29-रुन्नीसैदपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी पंकज कुमार मिश्रा नामांकन का पर्चा दाखिल करने के बाद कहा कि रुन्नीसैदपुर को भ्रष्टाचार मुक्त कराना पहली प्राथमिकता है। 



    मुख्यमंत्री के 15 वर्षों के कार्यकाल में जो विकास कार्य हुए हैं उनको लेकर जनता के बीच जाएंगे। युवाओं को रोजगार मिले इसके लिए आइटीआइ कॉलेज व नर्सिंग ट्रेनिग कॉलेज खोलने की दिशा में पहल करूंगा। सात निश्चय योजना के तहत क्षेत्र में विकास हुए हैं। सरकार गठन के बाद मुख्यमंत्री के सात निश्चय-2 कार्यक्रम को लागू कराऊंगा। 

    ये भी पढ़े-नेपाली जमीन पर चीनी कब्जे के खिलाफ ओली के खिलाफ अपनी ही पार्टी में उठी आवाज, अब क्या करेंगे ओली

    तेजस्वी यादव के सपना को साकार करूंगा : सुनील सीतामढ़ी: नामांकन का पर्चा दाखिल करने के बाद 28-सीतामढ़ी विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी व विधायक सुनील कुमार कुशवाहा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जो बिहार के विकास का सपना देखा है। उसे साकार करना पहली प्राथमिकता है। किसानों का कर्जा माफी, बेरोजगारों को रोजगार, जिले में मेडिकल कॉलेज के निर्माण को शीघ्र पूरा कराना, शिक्षा की व्यवस्था को दुरुस्त करना व मेहसौल रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य को पूरा कराना उनकी प्राथमिकता होगी। बेलसंड का चौमुखी विकास पहली प्राथमिकता: चौहान

    रीगा-मेजरगंज रोड में मझौरा मोड़ के समीप दो बाइक की भिड़ंत, तीन पंसस समेत चार जख्मी
    रीगा-मेजरगंज रोड में मझौरा मोड़ के समीप दो बाइक की भिड़ंत, तीन पंसस समेत चार जख्मी


    सीतामढ़ी: 30-बेलसंड विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी सुनीता सिंह चौहान ने नामांकन का पर्चा दाखिल करने के बाद कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सपनों का बिहार बनाना पहली प्राथमिकता है। बेलसंड विधानसभा क्षेत्र का चौमुखी विकास के लिए संकल्पित हूं। अधूरे कार्यों को पूरा कराने तथा बिहार के विकास में बेलसंड की भागीदारी के लिए जनता के बीच जाऊंगी। 





    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करेंला

     

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad